रामनगर नैनीताल संवाददाता आज उपजिलाधिकारी रामनगर एवं अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर की अध्यक्षता में कोतवाली रामनगर परिसर में आगामी मोहर्रम कार्यक्रम के दृष्टिगत रामनगर क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय व स्थानीय लोगों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्टी में निम्न विषयों पर विचार विमर्श किए गए।
✅ रामनगर क्षेत्रों से आए पीस कमिटी के सदस्यों और संभ्रांत व्यक्तियों की समस्याएं जानी गईं और समाधान करने के उपायों पर विस्तृत चर्चा की गई।
✅ गोष्ठी में मुस्लिम समुदाय के स्थानीय लोगों द्वारा मोहर्रम कार्यक्रम के दौरान पानी एवं बिजली की समस्याओं के संबंध में भी अवगत कराया गया। जिनका समाधान करने हेतु सबंधित विभागो के प्राधिकारियों से समन्वय स्थापित कर तत्काल समस्या का निस्तारण किया जाएगा।
✅ पुलिस व प्रशासन द्वारा जनता से शांतिपूर्ण मोहर्रम को मनाए जाने की अपील की गई है।
✅ स्थानीय प्रतिनिधियों से साफ सफाई का विशेष ध्यान देने को कहा गया।
✅ सभी से यातायात नियमों का पालन करने विशेषकर युवाओं को हेलमेट का प्रयोग करने तथा तेज रफ्तार से वाहन न चलाने की अपील की गई। साथ ही नाबालिकों को वाहन न देने को कहा गया।
✅ सभी को धार्मिक सौहार्द को बनाए रखने की अपील की गई।
✅ जिन अराजक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने का प्रयास किया जाता है उनकी सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को देने हेतु अपील की गई।
✅ कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाली किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न दिया जाय और न ही ऐसी गतिविधियों में शामिल हों। अन्यथा नैनीताल पुलिस द्वारा ऐसे लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही की जाएगी।
✅ सभी को निर्धारित रूट से जुलूस निकालने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
✅ साक्षी सभी को समय 10:00 बजे रात्रि तक समाप्त करने हेतु निर्देशित किया गया।
उपरोक्त गोष्ठियों में अनीस अहमद वरिष्ठ उ0नि0 कोतवाली रामनगर,अध्यक्ष नगरपालिका परिषद रामनगर ,शहर इमाम जामा मस्जिद रामनगर , मोहर्रम कमेटी के अध्यक्ष व पदाधिकारीयों तथा शहर के सभ्रान्त व्यक्तियों मौजूद रहे।