रूद्रपुर। (स्टाफ रिपोर्टर )पत्रकार प्रेस परिषद इंडिया के कुमायूं प्रभारी अशोक गुलाटी के नेतृत्व में
प्रतिनिधि मण्डल पत्रकारों की समस्याओं को लेकर केन्द्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट से मिला और उन्हें ज्ञापन प्रेषित कर समस्याओं के निराकरण की मांग की। कलेक्ट्रेट पहुंचे केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री से पत्रकार प्रेस परिषद का शिष्ट मण्डल कुमांऊ प्रभारी अशोक गुलाटी के नेतृत्व में मिला। इस दौरान प्रतिनिधि मण्डल ने तहसील स्तर पर पत्रकारों को मान्यता देने, रूद्रपुर प्रेस क्लब भवन का जीर्णोद्धार कर उसका उपयोग मीडिया कर्मियों के हित में करने, जिला पत्रकार स्थाई समिति की बैठक नियमित रूप से पूर्व की तरह कराने, मान्यता प्राप्त पत्रकारों को रेल यात्रा में दी जाने वाली छूट को बहाल करने सहित अन्य समस्याओं के निस्तारण की मांग की। श्री भट्ट ने तहसील स्तर पर पत्रकारों को मान्यता दिलाये जाने सहित पत्रकारों के हितों से जुड़े अन्य मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री से वार्ता करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल ने जिले में प्रस्तावित पत्रकार प्रेस परिषद के सम्मेलन में बतौर अतिथि पधारने के लिए केन्द्रीय मंत्री से समय भी मांगा। जिस पर केन्द्रीय मंत्री ने कार्यक्रम में पहुंचने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधि मण्डल में कुमांऊ प्रभारी अशोक गुलाटी के साथ वरिष्ठ सहयोगी परमपाल सुखीजा, जगदीश चन्द्र, पत्रकार प्रेस परिषद जिला नैनीताल अध्यक्ष उर्वा दत्तभट्ट उपाध्यक्ष दीपक बिष्ट,शिवा कन्याल आदि भी शामिल थे।