रुद्रपुर उधम सिंह नगर विशेष संवाददाता नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलभट्टा पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 105 ग्राम स्मैक के साथ कुख्यात तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत दस लाख आंकी गयी है। खुलासा करते हुए पुलिस अधिकारियों ने बताया कि थानाध्यक्ष पुलभट्टा और उनकी टीम ने बुधवार रात चेकिंग के दौरान ग्राम सतुईया को जाने वाले रास्ते पर जावेद खान पुत्र अब्दुल कÕयूम निवासी मो0 शेखुपुरा ताज मस्जिद के पास थाना बहेडी जिला बरेली को 105 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पकडे गये अभियुक्त जावेद खान ने बताया कि वह बहेडी बस अîóे में पहले मुंशीगिरी का काम करता था वह काफी समय से स्मैक की तस्करी कर रहा है । थाना बहेडी से वर्ष 2021 में व थाना हल्द्वानी, थाना किच्छा से भी स्मैक तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। उसका एक साथी ताहिर को कुछ दिन पहले एसटीएफ और बहेडी पुलिस ने मिलकर स्मैक सहित पकड़ा था। उसे स्मैक अतीक नामक व्यक्ति फतेहगंज पश्चिम बरेली से आकर बहेडी बस अîóे पर दे जाता है जहाँ से वह स्मैक की सप्लाई जनपद उधम सिंह नगर, हल्द्वानी व पहाडी जनपदों को करता है। पुलिस के मुताबिक 13 जून को हल्द्वानी के 2 लड़के इस तस्कर से स्मैक खरीदकर ले गये थे जिसमे पुलभट्टा थाने पर उसके खिलाफ मुकदमा लिखा गया था तब से उसने अपना मोबाईल फोन फेक दिया था और दूसरा नया फोन लेकर चला रहा था । बुधवार को भी यह सिरौलीकला में किसी को स्मैक देने आ रहा था कि तभी वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अभियुक्त से बरामद स्मैक की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 10 लाख रूपये आंकी गयी है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के अलावा उ0नि0 सुरेन्द्र सिंह रिंगवाल, एसआई दीपा अधिकारी, हेड कांस्टेबल फिरोज खान, काú ललित चौधरी, का दीपक विष्ट, का0 चारू पन्त आदि शामिल रहे।