पिथौरागढ़ विशेष संवाददाता जनपद में हो रहे भारी मूसलाधार वर्षा के कारण ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है जिले के एक दूरदराज के एक गांव में एक मकान कुछ सेकंड में भर भराकर नदी में समा जाने का का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है घटना के समय लिया गया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। गौरतलब है कि विगत कई दिनों से पर्वती क्षेत्रों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते नदी के पानी का बहाव काफी तेज हो गया है। जिसके कारण भू कटाव होने से एक मकान भर भराकर नदी में समा गया। इस भीषण हादसे के कारण क्षेत्र के ग्रामीण दहशत में है। राज्य में अभी भी भारी बारिश का अलर्ट जारी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आम जनता से सावधानी और सतर्कता बरतने की अपील की है। समाचार लिखे जाने तक पर्वतीय क्षेत्रों में भारी वर्षा जारी थी जिससे जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है।