खटीमा दीपक यादव ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट /जल संस्थान की लापरवाही के चलते खटीमा वार्ड नंबर 6 गोटिया निवासियों को बरसात के सीजन में यातायात से संबंधित परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वार्ड वासियों हेतु पेयजल की व्यवस्था करने के लिए जल संस्थान द्वारा नई पाइप लाइन डालने का कार्य मानसून सीजन के आने पर शुरू किया गया और वार्ड की सड़कों पर खुदाई कर बरसात के मौसम में उन्हें खुला ही छोड़ दिया गया है ऐसे में वार्ड वासियों को आवाजाही करने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वार्ड की सड़कों पर आए दिन टू व्हीलर वाहनों की टक्कर होना आम हो चला है इस समस्या से समाधान हेतु वार्ड वासियों ने उप जिलाधिकारी खटीमा को ज्ञापन देकर समस्या का निदान किए जाने की प्रार्थना की है जिस पर उप जिलाधिकारी खटीमा रविंद्र सिंह बिष्ट ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए मार्ग की मरम्मत का कार्य समय पर करने के निर्देश जारी कर दिए हैं उप जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि तहसील दिवस के अवसर पर भी यह समस्या उठाई गई थी जिसके बाद स्वयं जिलाधिकारी एवं मेरे द्वारा समय रहते सड़क पर खोदे गए गड्ढों को भरने के निर्देश जारी किए गए है अगर संस्थान समय रहते अपनी भूल को नहीं सुधरता है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।