ब्रेकिंग रुद्रपुर: ‘दरोगा जी’ पर वाहन चढ़ाने वाले आरोपी को पुलिस ने दबोचा!

खबर शेयर करें -

रूद्रपुर । स्टाफ रिपोर्टर चैन लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद भागते समय दरोगा जी पर बाइक चढ़ाने वाले दो बदमाशों में से एक को पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। जबकि अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर फरार हुए आरोपी की तलाश में कई टीमें जुटी हैं। एसएसपी मंजूनाथ टिसी ने शुक्रवार को खुलासा करते हुए बताया कि 4 जुलाई की रात को सिडकुल चौकी की टीम वाहन चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान टीम को सूचना मिली की मोटरसाईकिल सवार दो उचक्के मैट्रोपोलिस सिटी के पास एक महिला के पर्स लूटकर भागे हैं। सूचना पर उपनिरीक्षक पंकज कुमार द्वारा एक मोटर साईकिल पर दो लोगों की आते देखकर बैरियर लगाकर मोटर साईकिल को रोकने की कोशिश की गयी तो पुलिस को देखकर बाइक सवार युवकों ने तेजी से मोटर साईकिल चलाकर उपनिरीक्षक मोहन चन्द्र भट्टð पर बाईक चढ़ा दी। जिसमें मोहन भट्ट गंभीर घायल हो गये। उन्हें गौतम अस्पताल में भर्ती किया गया है। लूट के बाद भगा रहे दोनों मोटर साईकिल सवार अंशु रस्तोगी पुत्र राजा रस्तोगी निवासी ट्राजिट कैम्प, स्थायी निवासी बदायूँ उत्तर प्रदेश और संजय कुमार उर्फ सन्जू उर्फ रघु पुत्र राजेन्द्र पाल निवासी शिमला बहादुर ट्रांजिट कैम्प स्थायी निवासी संकुली थाना शाही जिला बरेली उत्तर प्रदेश गिर कर चोटिल हो गये जिन्हे उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा गया। मौके पर उक्त लूट करने वाले अभियुक्त गणों से लूट का सामान व लूट में प्रयुक्त मोटर साईकिल भी बरामद हुई। दोनो अभियुक्त गणों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जिनकी निगरानी के लिए पुलिस बल लगाया गया था। अस्पताल में भर्ती आरोपियों में से संजू उर्फ रघु उर्फ संजय कुमार पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। जबकि दूसरे आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया गया है। एसएसपी ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश के लिए पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad