ब्रेकिंग पुलभट्टा: (उधम सिंह नगर) गौ तस्कर/पुलिस मुठभेड का 25 हजार के ईनामी/ वांछित अभि0 को पुलिस ने किया गिरफ्तार!

खबर शेयर करें -


पुलभट्टा (उधम सिंह नगर) स्टाफ रिपोर्टर/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर द्वारा अपराध गोष्ठी के दौरान जनपद के समस्त थाना प्रभारियो को वांछित/ईनामी अपराधियो को उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम मे पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारंगज के निर्देशन मे थानाध्यक्ष पुलभट्टा के नेतृत्तव मे थाना पुलभट्टा पुलिस टीम द्वारा थाना पुलभट्टा पर पंजीकृत मु0FIR-75/2023 धारा-307/34 भा0द0वि0 3/5/611(1)(2) उत्तराखण्ड गौवंश संरक्षण अधि0 से सम्बन्धित 25 हजार के ईनामी/वांछित अभि0 युसुफ पुत्र मुन्ने उर्फ छोटन निवासी वार्ड न06 शेरगढ थाना शेरगढ जिला बरेली उ0प्र0 को 05- जुलाई की शायकाल इसके घर से गिरफ्तार किया गया । पूछताछ मे अभि0 युसुफ कुरैशी ने बताया कि मेरी वार्ड न08 शरेगढ मे मेरी मुर्गे की दुकान है उसे मै और मेरा भाई चालाते है हम लोग बैध व अवैध तरीके से गाय भैस का मीट ले जाकर अपनी दुकान से 250 रू0 प्रति किलो के हिसाब से बेचते है कभी-कभी हम लोग नकटिया बरेली सैलेटर हाउस और कभी कभी किच्छा सैलेटर हाउस से भी माल ले जाते है सिरौलीकला क्षेत्र से हमे गाय भैस के मीट की सप्लाई हमे छोटा पुत्र हिदायत अली निवासी जोखनपुर करता है उसी से हम इस क्षेत्र से वैध व अवैध गाय भैस का मीट लेकर जाते है हमारी गाडियो के आगे आगे छोटा और उसका भाई तथा वसीम पुत्र मल्लू हमे मो0सा0 से रैकी करते हुए मौका देखकर रास्ते और पुलिस बैरियर पार कराते थे कभी-कभी हम पुलभट्टा से कभी हम उत्तमनगर गुरूद्वारा वाले रास्ते से बहेडी होते हुए जाते थे हमारी जिस बैन मे उस दिन मीट पकडा गया था उसे हम मदनापुर की एक महिला से 02 हजार रूपये प्रति चक्कर के हिसाब से किराये पर लाते की रात्रि छोटा पुत्र हिदायत अली ने हमे फोन कर बताया कि मेरे पास कही से करीब 7-8 कुन्तल गौमांस आया है मैने युनुस व अलीम पुत्र इस्लाम व शकील गिरधरपुरिया पुत्र अखलाक अहमद निवासी गिरधरपुर देवरनिया जिठनिया हाल निवासी वार्ड न018 सिरौलीकला को बता दिया है अलीम और शकील बैगनआर से आ रहे है तुम भी कोई गाडी लेकर आ जाओ इस पर हमने 02 हजार रूपये प्रति चक्कर के हिसाब से ईको गाडी बुक करायी और अलीम तथा शकील गिरधरपुरिया अपनी बैगनार कार से पहले शेरगढ मे इकठ्ठा हुए जहाँ हम चारो ने मीटिग की कि हमे आज छोटा पुत्र हिदायत अली से गौमांस लाना है रास्ते मे पुलिस या जनता कोई भी व्यक्ति रोके उसे उडा देना है उत्तरांचल और यूपी की पुलिस गौमांस के मामलो मे सक्त है उस दिन हमने अपने दोनो वाहनो मे छोटा उपरोक्त से 3-3 कुन्तल गौमांस लिया हमारी गाडी को युनुस चला रहा था जबकि बैगनार को अलीम चला रहा था और जैसे ही पुलभट्टा फ्लाई ओवर पार कर हमारे आगे पुलिस की टीम दिखाई दी तो मैने गाडी चला रहे युनुस से कहा मार दे सालो को कोई बचना नही चाहिए हमारे आगे बैगनार कार चल रही थी अलीम ने बैगनार कार रौग
साईड डाल दी तभी सामने से एक मो0सा0 सवार आता दिखाई दी लेकिन तभी उसे बैगनार कार ने टक्कर मार दी और युनुस ने घबराकर गाडी बन्द कर दी तब तक पीछे से आपकी पुलिस आ गयी और हम दोनो अपनी गाडी के दाये बाये से उत्तर कर खेतो की ओर भाग गये मौके पर आप लोगो की टीम ने अलीम को पकड लिया था जबकि मै और युनुस और शकील गिरधरपुरिया मौके से भाग गये थे साहब उस दिन हमे वह माल छोटे और वसीम पुत्र मल्लू ने दिया था मो0सा0 सवार को टक्कर मारने मे भी हमारी एक राय थी अगर मो0सा0 सवार की जगह कोई भी व्यक्ति हमारे सामने आता हम उसको भी टक्कर मार कर उडा देते । साहब मै पहले भी जेल जा चुका हूँ हमारा एक संगठित गिरोह है उत्तर प्रदेश मे ज्यादा सक्ती होने के कारण हम लोग उत्तरांचल मे ही जानवर काट कर उनका मांस बेचने शेरगढ क्षेत्र मे ले जाते है हमारी और हमारे परिवार की आजीविका का यही साधन है हम लोग जानवर काटकर उनका मांस बेचने के अलावा हम अन्य कोई कार्य नही कर पाते है साहब मुझसे गलती हो गयी मुझे माफ कर दो । अभि0 पर श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था।अभि0 को रिमाण्ड हेतु मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम की इस कार्यवाही की स्थानीय जनता द्वारा प्रसंसा की गयी है ।
गिरफ्तार अभियुक्त
अभि0 युसुफ पुत्र मुन्ने उर्फ छोटन निवासी वार्ड न06 शेरगढ थाना शेरगढ जिला बरेली उ0प्र0
पुलिस टीम
थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट,उ0नि0 दरवान सिह,हे0का0 फिरोज खान,का0 ललित चौधरी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad