हरिद्वार (अशोक गुलाटी editor-in-chief) एक बार फिर मित्र पुलिस वा 108 की लापरवाही नकारा पन निकम्मा पन सामने आया है शनिवार की मध्य रात्रि टनकपुर रोडवेज डिपो यूके 06 पि ए 1401की वोल्वो. बस 35 सवारी लेकर देहरादून आ रही थी जैसे ही हरिद्वार से आठ 10 किलोमीटर पहले श्यामपुर मध्य रात्रि 2:30 पर पहुंची दूसरी तरफ से आ रहे तीव्र गति से आ रहे ट्रक ने साइड में टक्कर मारते हुए फरार हो गया। अचानक हुए इस घटना से चालक मनप्रीत सिंह ने हैंड ब्रेक मार दी जिससे बस दूसरी और गहरी खाई में गिरने से बच गई चालक बुरी तरह घायल हो गया उसका पैर स्टेरिंग में फस गया बस में सवार कर रहे होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज रुद्रपुर के प्रधानाचार्य अजय विश्वकर्मा चालक के पीछे सीट में थे बाल बल बच गए। बस में महिलाओं बच्चों सहित 35 सवारियों में चीख-पुकार मच गई……
बस का परिचालक रामजीत सैनी ने देवभूमि माया न्यूज़ पोर्टल चैनल को बताया रात्रि 2:30 बजे के लगभग श्यामपुर मैं बस पहुंची ही थी कि दूसरी तरफ से ट्रक ने साइड में टक्कर मारते हुए फरार हो गया 108 व पुलिस को फोन किया परंतु कोई भी मौके पर नहीं पहुंचा। राहगीरों की मदद से बे मुश्किल स्टेरिंग में फंसे पैर को चालक को निकाला गया परिचालक सहित कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई थी सवारियों को अन्य बसों से भेजा गया एक राहगीर की मदद से कार में चालक मनजीत सिंह को जिला अस्पताल हरिद्वार में लाया गया चालक का पैर बुरी तरह फैक्चर हो गया है। परिचालक सैनी बताया कि आधे घंटे बाद पुलिस का मात्र फोन आया था और वह लोकेशन पूछ रहे थे जबकि घटनास्थल से मात्र कुछ ही किलोमीटर दूर श्यामपुर थाना पड़ता है यदि राहगीरों ने मदद नहीं की होती बस चालक की स्थिति और गंभीर हो सकती है। बरहाल सरकार द्वारा सड़क सुरक्षा में बड़े-बड़े दावों की हवा हवाई हो गई सवारियां चीख-पुकार करती रही पुलिस व 108 आने की जहमत नहीं उठाई राहगीरों की मदद से अन्य बसों का प्राइवेट गाड़ियों में सवारियों को भेजा गया। गनीमत यह रही कि इस भयानक दुर्घटना में किसी की मौत नहीं हुई।