





देहरादून (अशोक गुलाटी editor-in-chief) उत्तराखंड शासन से बड़ी आ रही है 14 तहसीलदारों को प्रोन्नति कर एसडीएम बनाया गया है इस संदर्भ में शासनादेश जारी हो गया है। स्मरणीय है कि 14 तहसीलदारों की डीपीसी हुई थी. जिसके पश्चात इनको एसडीएम पद पर प्रोन्नति कर दी गई है। 14 एसडीएम को उनके परगना क्षेत्र में तैनाती कर दी जाएगी। 14 तहसीलदारों को एसडीएम होने पर कर्मचारी अधिकारियों ने बधाई दी है।





















































