हल्द्वानी एसपी सिटी नेसीनियर सिटीजन के साथ की बैठक पुलिस से संबंधित समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण किए जाने थाना प्रभारियो को दिए सख्त निर्देश।

खबर शेयर करें -

🔷 हल्द्वानी स्टाफ रिपोर्टर एसपी सिटी ने सीनियर सिटीजन की एक बैठक की बैठक में मॉर्निंग वॉक के दौरान तीनपानी से गन्ना सेंटर की तरफ 03 बाइकर्स के द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया जाने का प्रयास किया जा रहा है व फुट पाथ की ओर जूस/ठेल वालों के द्वारा अतिक्रमण किये जाने के कारण सीनियर सिटीजन को पैदाल चलने में कठिनाईयां का सामना करना पड़ा रहा है
🔷 तल्ली बमोरी में रास्तों में गड्ढे होने के कारण बरसात के समय स्कूली बच्चों एव सीनियर सिटीजन को पैदाल चलने में कठिनाईयां तथा वाहन दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है।
🔷 शीशमहल काठगोदाम के आस पास वाहन चालकों के द्वारा अपने वाहनों को आड़ी तिरछी लगाकर यातायात व्यवस्था को बाधित किया जाता है साथ ही सीनियर सिटीजन को पैदाल चलने में कठिनाईयां का सामना करना पड़ा रहा है। उक्त सम्बन्ध में सीनियर सिटीजन को उत्तराखण्ड पुलिस एप में ट्रैफिक आई के बारे जानकारी दी गई तथा बताया गया यदि कोई इस प्रकार का वाहन लगाता है तो आप उत्तराखंड पुलिस एप मैं घर बैठे बैठे ऑनलाइन चालान करा सकते हैं।
🔷 बरेली रोड में अधिक आबादी होने के कारण टेंपो स्टैंड के कारण आम जनमानस को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अनुरोध है कि टेंपो स्टैंड को कहीं और स्थापित करने का कष्ट करें।
🔷 रेलवे बाजार में दुकानदारों के द्वारा अपने दुकानों के आगे सड़क में पैदल चलने वाले रास्ते पर दुकानों का सामना रखा गया है। तथा ताज चौराहा की तरफ कुछ नाबालिक बच्चों के द्वारा मोटरसाइकिल चलाकर 4-4 सवारियों को बैठाकर यातायात के नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है तथा किसी अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहती है उक्त संबंध में एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा थाना अध्यक्ष बंडीपुरा को निर्देशित किया गया कि इस स्थान पर तत्काल चालानी कार्रवाई करने का निर्देश दिए गए।

🔷 आवास विकास कालोनी की ओर सब्जी मंडी लगाई जाती है जहां पर बाहरी व्यक्ति एवं मोबाइल की दुकान के आगे अज्ञात व्यक्ति के द्वारा खड़े होकर स्कूल से आने जाने वाली लड़कियों से शब्दों का प्रयोग किया जाता है तथा बाइकर्स के द्वारा अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल चलाई जाती है उक्त संबंध में एसपी सिटी हल्द्वानी द्वारा कोतवाली प्रभारी को निर्देशित किया गया कि नहीं चलानी कार्रवाई कर वाचक कार्यालय को सूचना उपलब्ध कराएंगे।

🔷 उत्तराखंड पुलिस ऐप के बारे में जानकारी दी गई कि सीनियर सिटीजन को अपनी समस्या रखने हेतु उत्तराखंड पुलिस एप्प मैप सीनियर सिटीजन का एक मुख्य बिंदु है जिसके माध्यम से आप अपनी समस्याओं एवं सुझाव को पुलिस तक पहुंचाया जा सकता है।

🔷 सीनियर सिटीजन के द्वारा बताया गया कि जो एकल सीनियर सिटीजन अकेले निवास कर रहे हैं उनकी समय-समय पर पुलिस द्वारा कुशलता की जानकारी लेने हेतु चौकी थाना क्षेत्र के सिपाही को भेजने का कष्ट करें उक्त संबंध में बताया गया कि उत्तराखंड पुलिस द्वारा एकल सीनियर सिटीजन की सुधि लेने है तो लगातार प्रयास किए जा रहे हैं डायल 112 व थाना चौकी क्षेत्र के बीट अधिकारी कर्मचारियों से लगातार संपर्क कर अपनी समस्या को रखने हेतु बताया गया
🔷 पूर्व में सीनियर सिटीजन की देखभाल एव उनकी सुधि लेने हेतु पुलिस द्वारा घरों- घरों में जाकर उनकी जानकारी ली जाती थी वो ही प्रकिया पुनः करने का अनुराध किया गया। उक्त संबंध में एसपी सिटी द्वारा बताया गया कि वर्तमान समय में कैंची धाम एवं सीजन ड्यूटी के डिस्ट्रिक्ट पुलिस कर्मचारियों का अभाव को देखते हुए यह प्रक्रिया जल समय से लागू की जाएगी।
🔷 किन्नरों के द्वारा शादियों में आकर मनमानी तरीके से पैसे ऐंठने एव अभद्रता किया जाता है। उनके विरुद्ध भी आवश्यक कार्यवाही किए जाने का अनुरोध किया गया। उक्त संबंध में यदि किसी किन्नर के द्वारा इस प्रकार की घटना कार्य की जाती है तो उसकी सूचना तत्काल डायल 112 पर पुलिस को देने हेतु एसपी सिटी द्वारा अपील की गई।

🔷 जनपद में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने एवं तस्करी करने वालों की धरपकड़ करने हेतु अनुरोध किया गया। एसपी सिटी द्वारा बताया गया कि पुलिस द्वारा जनपद में लगातार नशे के विरुद्ध अभियान जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है साथ ही नशे की रोकथाम करने हेतु पुलिस द्वारा दबिश एवं तस्करी करने वाले की धर पकड़ कर जेल भेजा जा रहा है।

🔷 सीनियर सिटीजन द्वारा बताया गया कि कीर्तन, भंडारा मस्जिदों में साउंड सिस्टम को पूर्ण तरह से रात्रि के समय बंद किए जाने का अनुरोध किया गया उक्त संबंध में एसपी सिटी द्वारा बताया गया है कि वर्तमान समय में नैनीताल पुलिस द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों का पालन करते हुए सभी ध्वनि यंत्रों को पूर्ण रुप से बंद किए जाने हेतु आदेशों का पालन किया जा रहा है यदि इसके उपरांत भी किसी के द्वारा ध्वनि यंत्रों का प्रयोग किया जाता है तो उसके सूचना तत्काल पुलिस को देने का अपील की गई।

मीटिंग में भूपेंद्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी, हरेंन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी, नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा, व0उ0नि0 कोतवाली हल्द्वानी, दिनेश जोशी चौकी प्रभारी राजपुरा आदि मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad