खटीमा दीपक यादव ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट खटीमा सुरई रेंज वन विभाग की छापामार टीम को मिली बड़ी सफलता वन क्षेत्राधिकारी राजेंद्र मनराल एवं वन कर्मियों की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध कटान की लकड़ी ले जा रहा एक कैंटर वाहन पकड़ने में सफलता प्राप्त की वही छापामार टीम की भनक लगते ही अपराधी अवैध लकड़ी से भरा अपना वाहन छोड़कर फरार हो गए खटीमा तराई पूर्वी वन प्रभाग के एसडीओ संतोष कुमार पंत ने जानकारी देते हुए बताया कि कई दिनों से हमें सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र से अवैध लकड़ी कटान हो रहा है इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए खटीमा एवं सुरई रेंज की टीमों ने वन क्षेत्र अंतर्गत छापामार कार्रवाई कर अवैध सेमल की लकड़ी ले जा रहा वाहन पकड़ने में सफलता प्राप्त की है अपराधी वाहन को छोड़कर फरार हो गए हैं भारतीय वन अधिनियम की धारा के अंतर्गत कार्रवाई जारी है यह लकड़ी कहां से काटी गई इसकी जांच की जा रही है।