दिनेशपुर: (उधम सिंह नगर) हत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने में अभियुक्तों को मदद करने वाला फरार अपराधी पुलिस की गिरफ्त में#

खबर शेयर करें -


दिनेशपुर उधम सिंह नगर स्टाफ रिपोर्टर घटना का विवरण – दिनांक 08.06.2023 को वादिनी इन्द्रा खदायत पत्नी कुन्दन सिंह खदायत निवासी ग्राम मदनपुर थाना दिनेशपुर जिला उधम सिंह नगर द्वारा एक किता प्रार्थना पत्र बवत स्वयं के पुत्र प्रेम सिंह खदायत उम्र 23 वर्ष जो दिनांक 05.06.2023 को बिना बताए घर पर बताएं से कही चले जाने विषयक कब्रिस्तान की। थाना हाजा पर गुमशुदा प्रेम सिंह खड़ायत की गुमशुदा स्थित संस्था के आधार पर गुमशुदा की स्थापना की गई थी, गुमशुदा दर्ज होने के आधार पर गुमशुदा की सुरक्षा में पुलिस टीम का गठन किया गया था, गुमशुदा के घर के आस-पास, दिनेशपुर, गदरपुर क्षेत्र के कैमरो की गवाही देने के साथ-साथ गुमशुदा प्रेम सिंह खिदायत के दोस्तों के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल ली गई और प्रेम सिंह खिदायत के संदिग्ध दोस्तों से पूछताछ की गई, संयुक्त स्थान में गुमसुदा दी गई और एपिसोड की अफवाहों को देखते हुए युसुदा खोयात को दिनांक 12.06. . 2023 को FIR NO- 108/2023 U/S 365 भादवि में तरमीम कर पंजीकृत किया गया। दिनांक -14.06.2023 को जंग बहादुर पुत्र संपतराम निवासी सूरजपुर थाना गदरपुर जिला – उधम सिंह नगर से उनके घर के बाहर सड़क किनारे से मुकदमा उछा के गमशुदा प्रेम सिंह खड़ायत का शव बरामद कर व घटना में शामिल मो0सा0 बरामद कर अभियोग मे धारा 302/201/365/120बी भा0द0वि0 की वृध्दि करते हुए आंकड़े एमयू0एस0ए0 द्वारा दर्ज किये गये अभिलेख व जंग बहादुर ऊषा को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जो वर्तमान मे पुरातत्व अभिरक्षा मे सब जेल वसीयत मे निरुद्ध है तथा प्रकाश में आये सहअभियुक्त हर्ष चौधरी पुत्र कैथेड्रल चौधरी उम्र 19 वर्ष रेजिडेंट लेकमोड फर्मा ग्राउंड के पीछे थाना दिनेशपुर निवासी चुरमुडेला सरदाने गांव थाना सरहाले जिला उ0प्र0 को दिनांक 19.06.
2023 को मैं प्रार्थना करता हूं कि अनिल उपाध्याय मय पुलिस टीम के पौराणिक मूर्तिकारों की तलाश में थे, तो मुखबिर खास की सूचना पर सुझाव दिया गया था कि हाथीदांत के पत्थर नचिकेतू छोटे पुत्र संपत राम निवासी ग्राम भुनिरंजनपुर थाना भुवर्निरंजनपुर जिला बस्ती उत्तर प्रदेश हाल निवासी ग्राम सूरजपुर नं0- 01 थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 25 वर्ष चीनी मिल रोड पर बजाज बी0ए0डी0 लैपटॉप से ​​थोड़ा पहले पकड़ा गया। इस दौरान पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मैं अपने भाई जंग बहादुरी और हर्ष के साथ प्रेम सिंह की हत्या में शामिल नहीं था, लेकिन उनके निधन में मैंने उनकी मदद की थी। जिस कारण से उसकी जमानत धारा 201/120बी भादवि0 से उबारा गया। उक्त अभियुक्त अपने वारंट से बचने के लिए लगातार बैचलर चल रहा था, जो एक गुणी व्यक्ति का अपराधी है, जो कि कोर्ट में अभियुक्त के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। लेकिन उनकी डेथ अटैचमेंट में मैंने उनकी मदद की थी। जिस कारण से उसकी जमानत धारा 201/120बी भादवि0 से उबारा गया। उक्त अभियुक्त अपने वारंट से बचने के लिए लगातार बैचलर चल रहा था, जो एक गुणी व्यक्ति का अपराधी है, जो कि कोर्ट में अभियुक्त के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है। लेकिन उनकी डेथ अटैचमेंट में मैंने उनकी मदद की थी। जिस कारण से उसकी जमानत धारा 201/120बी भादवि0 से उबारा गया। उक्त अभियुक्त अपने वारंट से बचने के लिए लगातार बैचलर चल रहा था, जो एक गुणी व्यक्ति का अपराधी है, जो कि कोर्ट में अभियुक्त के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ़्तार
1-नचिकेतु छोटा बेटा संपत राम निवासी ग्राम भुवर्निरंजनपुर थाना भुवर्निरंजनपुर जिला बस्ती उत्तर प्रदेश हाल निवासी ग्राम सूरजपुर नं0- 01 थाना गदरपुर जिला उधम सिंह नगर उम्र 25 वर्ष

2-पुलिस टीम
1-थाना अध्यक्ष अनिल उपाध्याय थाना दिनेशपुर।
2-उ0नि0 प्रदीप कुमार भट्ट थाना दिनेशपुर।
3-अ0उ0नि0 गीता भाकुनी
4-कानि0 955 राम कुमार थाना गदरपुर।
7-का0 440 फोटोग्राफर लातवाल थाना दिनेशपुर।
8-कानि0 चालक दल लक्ष्मण नेगी थाना दिनेशपुर
9-म0का0 1064 निशा गोस्वामी थाना दिनेशपुर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad