चंपावत (अशोक गुलाटी editor-in-chief की रिपोर्ट)/रविवार देर रात्रि चंपावत से दर्दनाक खबर आ रही है रीठा साहब से दर्शन कर 65 सीट श्रद्धालुओं से भरी बस पंजाब वापस जा रही थी कि रास्ते में पलट गई जिससे दर्जनों श्रद्धालु घायल हो गए और चीख-पुकार मच गई 4 घायलों को सीरियस देखते हुए भाई सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया है अन्य दर्जनों घायलों का इलाज चंपावत के जिला अस्पताल में हो रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर एसपी सहित सभी आला अफसर पहुंच गए। गौरतलब है कि प्रशासन ने आग्रह किया था कि देर रात बस को ना जाने दिया जाए इसके अलावा 35 सीटर से अधिक बसों का संचालन ना किया जाए इसके बावजूद 65 सीटर भरी पंजाब की बस रिठा साहब के दर्शन करके वापस पंजाब जा रही थी चंपावत से कुछ किलोमीटर दूर बस की ब्रेक फेल हो जाने के कारण पलट गई अचानक हुई इस घटना से सवारियों में चीख-पुकार मच गई
तीन दिन वर्ष भारी वर्षा व तूफान आने की संभावना है। बरहाल अच्छी खबर यह है कि किसी भी श्रद्धालुओं की मृत्यु नहीं हुई है। जिला प्रशासन के आला अफसर घायलों के लिए खाने पीने की व्यवस्था सहित रहने की व्यवस्था में जुटे हुए हैं। बस चालक के मुताबिक बस ब्रेक फेल हो जाने के कारण दुर्घटना घटी पुलिस इसकी जांच कर रही है आखिर यह दुर्घटना कैसे घाटी,? ……
बरहाल किसी भी श्रद्धालुओं की मृत्यु ना होना वाहे गुरु की कृपा है आखिर लापरवाही कैसे हुई/ दुर्घटना कैसे हुई पुलिस की गंभीरता से जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा ।