टनकपुर (चंपावत) पूर्णागिरी मंदिर मार्ग ग्राउंड जीरो से अशोक गुलाटी editor-in-chief सुंदर बहादुर ब्यूरो चीफ की धमाकेदार रिपोर्ट/ युवा धाकड़ मुख्यमंत्री जो जीरो टॉलरेंस की बात कर रहे हैं वहीं इनके विभाग कर्मचारी ठेकेदार मिलकर लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं; आज आपको हम हैरतअंगेज सनसनीखेज खबर प्रस्तुत करने जा रहे हैं जिससे भ्रष्टाचार की खुलेआम पोल खुलती दिख रही है विद्युत विभाग के अधिकारी जांच की बात कह कर अपना पल्लू झाड़ रहे हैं। विवरण के मुताबिक देवभूमि भूमि माया न्यूज़ पोर्टल चैनल हमारी टीम पूर्णागिरि मंदिर में कवरेज करते जाते समय बांटना गॉड में स्थित बिजली ट्रांसफार्मर का दृश्य देखा हमारी टीम भी आश्चर्यचकित वह दंग रह गई पूर्णागिरि मेला
कहीं ना कहीं इसमें बिजली विभाग के कर्मचारियों की व ठेकेदार की मिलीभगत स्पष्ट रुप से छलक रही है। दाल में कुछ काला ही नहीं पूरी दाल ही काली है। खुलेआम हो रही लाखों रुपए की बिजली चोरी होने से सरकार को जहां चुना लग रहा है वही युवा धाकड़ मुख्यमंत्री के जीरो जीरो टोलरेंस मिशन यह तथाकथित मिलीभगत से बट्टा लगा रहे हैं। इतना यह होगा कि प्रशासन ग्राउंड जीरो से यह खबर पश्चात क्या एक्शन लेता है या फिर टाय टाय फिश मामला हो जाता है? पर हमारी नजर रहेगी/
पत्रकार प्रेस परिषद( पंजीकृत) खटीमा की नई सम्मानित सदस्यों की टीम: बीच में है कुमाऊं प्रभारी अशोक गुलाटी उनके साथ में है खटीमा इकाई के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक सरकार।