भीमताल (नैनीताल) संवाददाता /उत्तराखंड का प्रसिद्ध लोकप्रिय विख्यात लेक्स इन्टरनेशनल स्कूल, भीमताल के एन०सी०सी० कैडेट्स द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक जागरुकता रैली सहित अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। प्रातः प्रार्थना सभा में कक्षा 10वीं की छात्रा रिया बोरा और मेघराज शर्मा द्वारा पर्यावरण को बचाने के सम्बन्ध में अपने विचार प्रस्तुत किए गएl तत्पश्चात् विद्यालय प्रांगण से एक रैली का आयोजन किया गया जिसमें सभी कैडेट्स ने मार्च पास्ट के साथ वृक्षों को बचाने और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए नारे व लिखित स्लोगन के माध्यम से आम जन में जागरुकता फैलाने का प्रयास किया गया । रैली मुख्य बाजार, सिडकुल क्षेत्र, विकास भवन आदि क्षेत्रों से निकल कर विद्यालय में संपन्न हुई। विद्यालय में अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एन०सी०सी० कैडेट प्राची गोस्वामी व प्राची जोशी द्वारा अंग्रेजी में जी-20 सम्मेलन में प्रस्तावित वर्ष को प्लास्टिक मुक्त करने की मुहिम के सन्दर्भ में पर्यावरण को बचाने और देश को प्लास्टिक मुक्त करने से सम्बन्धित विचार रखे गए वहीं पल्लवी चौहान तथा मानस जोशी द्वारा हिन्दी में प्लास्टिक के दुष्प्रभावों का जिक्र करते हुए पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण तथा जल संरक्षण जैसे विषयों पर विचार प्रस्तुत किए , एन०सी०सी० कैडेट्स द्वारा वृक्षारोपण के साथ-साथ पर्यावरण को बचाने और देश को प्लास्टिक मुक्त करने के लिए शपथ भी ली गई।
इस अवसर पर विद्यालय के md/ प्रधानाचार्य एस०एस०नेगी द्वारा विद्यार्थियों को पर्यावरण सुरक्षा के साथ-साथ प्लास्टिक से होने वाले अनेक समस्याओं से सम्बन्धित अनेक जानकारियां विद्यार्थियों को दी गई उन्होंने कहा कि पर्यावरण दिवस को मात्र वर्ष में एक दिन न मनाकर वर्ष के सभी दिन पर्यावरण को समर्पित करने का भी आहवान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, विद्यार्थी, एन०सी०सी० के एसोसिएट नेशनल ऑफिसर (ए0एन0ओ0) राम मनोहर सिंह धोनी तथा केयर टेकर ऑफिसर गोकुल पाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कैडेट ललिता अधिकारी द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, विद्यार्थी, एन०सी०सी० के एसोसिएट नेशनल ऑफिसर (ए0एन0ओ0) राम मनोहर सिंह धोनी तथा केयर टेकर ऑफिसर गोकुल पाल आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कैडेट ललिता अधिकारी द्वारा किया गया।