रुद्रपुर: (उधम सिंह नगर) विशेष संवाददाता/ उड़ीसा में हुए ट्रेन हादसे में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए भाजपा के कार्यकर्ताओं ने एक शोक सभा का आयोजन भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा के आवास पर किया गया जिसको संबोधित करते हुए उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी एवं राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम कहां इस घटना की उच्च स्तरीय जांच होगी और दोषियों को अवश्य सजा मिलेगी मैं इस घटना पर अपनी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं और ईश्वर के चरणों में उन दिवंगत आत्माओं को स्थान मिले ऐसी प्रार्थना करता हूं शोक सभा में जिला अध्यक्ष कमल जिंदल क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा भीमताल के विधायक राम सिंह खेड़ा अनुसूचित आयोग के अध्यक्ष मुकेश जी मेहर रामपाल उत्तम दत्ता केके दास वेट ठुकराल घनश्याम श्याम पुरिया मोहन तिवारी हिमांशु शुक्ला विनय बत्रा धीरेंद्र मिश्रा अजीत राठी दिनेश श्रीवास्तव गोविंद शर्मा बिट्टू चौहान प्रमोद शर्मा मोहन गुप्ता विधान राय विनय विश्वास रजनी रावत शैलेंद्र रावत डॉ शाह खान राजशाही परवेज खान शुजात खान रॉबिन विश्वास संजय हलदर गगन ग्रोवर धर्म सिंह कोली निक्की ठुकराल राजन राठौर दीपक राठौर आदेश भारद्वाज सुदीप सुभाष यादव अभिषेक आर्य देव मैनन जितेंद्र संधू मुकेश शर्मा सुब्रत अधिकारी जितेंद्र चौहान जयदीप सिंह खेड़ा विवेक दीप सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे सभा का संचालन जिला महामंत्री अमित नारंग ने किया।