ब्रेकिंग चंपावत: नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत जनपद स्तर पर गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई ! 👉बैठक में जिले में अवैध रूप से होने वाली भांग की खेती को नष्ट करने, मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम, नशीली दवाओं की बिक्री तथा उसके पूर्ण रोकथाम हेतु लगातार मेडिकल स्टोरो का निरीक्षण किए जाने पर चर्चा की गई@

खबर शेयर करें -

चम्पावत: संवाददाता
नशा मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत जनपद स्तर पर गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में जिले में अवैध रूप से होने वाली भांग की खेती को नष्ट करने, मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम, नशीली दवाओं की बिक्री तथा उसके पूर्ण रोकथाम हेतु लगातार मेडिकल स्टोरो का निरीक्षण किए जाने संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में कार्यालयों में तंबाकू सेवन करने वाले कार्मिकों को चिन्हित कर उन्हें इसके दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया जाए। साथ ही नशा करने वालों की काउंसलिंग भी कराई जाए। इस हेतु वृहद अभियान चलाया जाए, साथ ही विशेष रूप से जिले के नगरीय क्षेत्रों के मुख्य-मुख्य ऐसे स्थल जहां पर युवा नियमित रूप से एकत्रित रहते हैं ऐसे क्षेत्रों को पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाएं, जो युवा नशे की गिरफ्त में आ गये है उन्हें नशे के दुष्परिणामों के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक करें तथा उनकी नियमित काउंसलिंग करें।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि आगामी वर्षात में जिले में अवैध रूप से हो रही भांग की खेती को नष्ट करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाए।
अवगत कराया गया कि गत वर्ष जिले में 980 नाली भूमि में भांग की खेती को खत्म किया गया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सीमा क्षेत्र में भी नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु पुलिस विभाग, राजस्व विभाग एसएसबी के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाएं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए कि ड्रग निरीक्षक जिले में प्रत्येक 15 दिन में आकर सभी मेडिकल स्टोर का निरीक्षण व सत्यापन का कार्य करे तथा प्रत्येक मेडिकल स्टोरों में सीसीटीवी स्थापित कराने के साथ ही संबंधित थानाध्यक्ष उनका निरीक्षण कर सत्यापन रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे।
बैठक में उपस्थित पुलिस उपाधीक्षक विपिन पंत ने अवगत कराया गत माह पुलिस विभाग द्वारा जिले में 15 केस स्मैक के पकड़े गए। पुलिस द्वारा लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
बैठक में स्वास्थ्य विभाग से आए डॉ कुलदीप यादव द्वारा अवगत कराया कि राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में विभिन्न विद्यालयों व संस्थाओं में लगातार जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
बैठक में सीओ विपिन पंत, मुख्य शिक्षा अधिकारी आरसी पुरोहित, जिला समाज कल्याण अधिकारी आरएस सामंत, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ कुलदीप यादव, मुख्य कृषि अधिकारी पीसी भंडारी, कमांडेंट एसएसबी हेमंत कुमार आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad