बागेश्वर (संवाददाता) पुलिस अधीक्षक, के निर्देशन में* जनपद स्तर पर प्रचलित जन जागरुकता अभियान के दृष्टिगत प्रभारी SOG *उ0नि0 श्री प्रहलाद सिंह द्वारा आज उत्तराखण्ड पुलिस आरक्षी की परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थिंयों को जो मैडिकल हेतु पुलिस लाईन बागेश्वर आये थे, को साइबर क्राइम, नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे का प्रयोग ना करने, नशे के दुष्परिणाम आदि की जानकारी देकर जागरुक किया गया। साथ ही उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के एप जैसे- उत्तराखंड पुलिस एप/गौरा शक्ति उत्तराखण्ड ट्रैफिक आई एप* के साथ-साथ *डॉयल- 112, 1090, साइबर हेल्पलाइन नम्बर- 1930* आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही उपस्थित अभ्यर्थियों को जीवन में अनुशासन बनाये रखने हेतु बताया गया।