काठगोदाम( स्टाफ रिपोर्टर ) पंकज भट्ट , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा जनपद के सभी थाना प्रभारियों को माननीय न्यायालय में उपस्थित न होने वाले अभियुक्तो व वारण्टीयों की धरपकङ के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। जिस क्रम में श्री हरबन्स सिंह पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी, श्री भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में श्री प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम द्वारा वारण्टियों के धरपकङ के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करते हुये अभियुक्त संजय बढई पुत्र फटीक बढई निवासी एचएमटी कालोनी रानीबाग थाना काठगोदाम जनपद नैनीताल उम्र 33 वर्ष सम्बन्धित वाद संख्या 42/23 धारा 125(3) सीआरपीसी जिसे मा0न्या0 द्वारा जारी आदेश पत्नी को भरण पोषण का खर्चा न देने पर गिरफ्तार कर मा0न्या0 के समक्ष पेश किया जायगा। So काठगोदाम द्वारा बताया गया कि थाना क्षेत्र अंतर्गत वारन्टियों के विरूद्द धर पकङ का अभियान लागातार जारी है ।
पुलिस टीम में
1-उ0नि0 फिरोज आलम प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम
2-का0 लोकेश उपाध्याय।