काठगोदाम अशोक गुलाटी editor-in-chief / पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने थाना चौकी क्षेत्र में यातायात नियमों का उल्लंघन करने व सार्वजनिक स्थानों एवं नदी नालों/ धार्मिक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग करने व गंदगी करने वालों के विरुद्ध ऑपरेशन मर्यादा अभियान चलाकर उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया है।
श्री हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री भूपेंद्र सिंह धोनी सीओ सिटी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में कुमायूं के लोकप्रिय तेजतर्रार प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम के नेतृत्व में थाना क्षेत्र में ऑपरेशन मर्यादा चलाते हुए उप निरीक्षक फिरोज खान चौकी प्रभारी मल्ला काठगोदाम के द्वारा मय पुलिस टीम के गोला नदी, रानी बाग नदी किनारे शराब पीकर हुड़दंग करने वाले (दो दर्जन) 25 व्यक्तियों के पुलिस एक्ट के अंतर्गत चालान कर संयोजन शुल्क ₹6250/- वसूला गया।
तथा भविष्य के लिए हिदायत मुनासिब दी गई। मजेदार बात यह थी कि जब शराबियों का नशा उतर गया तो माफी मांगने लगे पुलिस ने तपाक से कहा पहले चालान कटा लेl पुलिस द्वारा अचानक मारे गए छापे से शराबियों में भगदड़ मच गई गौरतलब है कि शराबियों का जमावड़ा दोपहर के 50 देर शाम तक लगा रहता है नैनीताल मार्ग पर बड़ी-बड़ी गाड़ियों में सड़क के किनारे खड़ी कर खुलेआम शराब पी जाती हैl थाना प्रभारी ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है यदि भविष्य में कोई सड़क के किनारे या नदी किनारे शराब का सेवन करते पकड़े गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी….
पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से जागरूक नागरिकों ने पुलिस की चौतरफा सराहना व प्रशंसा की है नागरिकों का कहना है कि इस तरह के अभियान चलते रहने चाहिएl