ब्रेकिंग भीमताल: जिला स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी, डा0 संदीप तिवारी की अध्यक्षता में किया गया, बैठक में समस्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ ही जनपद अन्तर्गत उद्योग संघों के प्रतिनिधियों/उद्यमियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया!

खबर शेयर करें -

भीमताल/नैनीताल 27 मई l विशेष संवाददाता
विकास भवन भीमताल में जिला स्तरीय उद्योग मित्र समिति की बैठक का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी, डा0 संदीप तिवारी की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में समस्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ ही जनपद अन्तर्गत उद्योग संघों के प्रतिनिधियों/उद्यमियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। बैठक में हिमालयन चैम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज हल्द्वानी के अध्यक्ष रमेश चन्द्र बिन्जोला एवं सचिव श्री मनोज डागा तथा उपस्थित उद्यमियों द्वारा प्रस्तावित उत्तराखण्ड एम0एस0एम0ई0 नीति-2023 के ड्राफ्ट पर अपने सुझाव एवं मांग प्रस्तुत किये गये।
उद्यमियों द्वारा अनुरोध किया गया कि प्रख्यापित नीति एम0एस0एम0ई0 सेक्टर के उद्यमियों के हित में नहीं है। उद्यम संघों द्वारा पूर्व की एम0एस0एम0ई0 नीति-2015 (यथा संशोधित-2020) राज्य में उद्यम स्थापना निवेश एवं रोजगार सृजन की दृश्टि से उपयुक्त थी। चैम्बर एवं उद्यमियों द्वारा मांग की गयी कि उद्यम की स्थापना/स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन, अवस्थापना विकास तथा स्वरोजगार को प्रोत्साहित करने एवं पलायन को रोकने के लिए पूर्व एम0एस0एम0ई0 नीति-2015 में वित्तीय प्रोत्साहनों और अधिक आकर्षक बना कर, नई नीति की जारी की जाये।
बैठक में महाप्रबन्धक जिला उद्योग केन्द्र, द्वारा उद्यमियों द्वारा प्रस्तुत प्रकरणों यथाः लोक निर्माण विभाग के कालाढूंगी से कोटाबाग मार्ग के चौड़ीकरण, हरिपुर मोतिया रामपुर रोड हल्द्वानी के सम्पर्क मार्ग की मरम्मत कराये जाने, हल्द्वानी में हरिपुर जमनसिंह स्थित पेय जल संकट का निराकरण एवं कोटाबाग क्षेत्र में विद्युत की अनियमितता को दूर किये जाने तथा सोप स्टोन के भण्डारण हेतु अनुज्ञाएं जारी करवाने में विलम्ब तथा भीमताल स्थित आणु नाले के दिषा परिर्वतन से सम्बन्धित आदि समस्याएं उद्यमियों द्वारा मुख्य विकास अधिकारी महोदय के समक्ष रखी गयी। सोप स्टोन के भण्डारण हेतु अनुज्ञाएं जारी करवाये जाने विषयक बिन्दु पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खनन विभाग/राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि जिन पत्रावलियों पर निर्धारित शुल्क जमा हो चुकी है, और जो प्रकरण काफी समय से लंबित हैं, उन सभी पर 05 दिवस के अन्दर अनुज्ञाएं जारी करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। लोक निर्माण विभाग/जल संस्थान विभाग के उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये गये उद्यमियों द्वारा उठाई गई समस्याओं का त्वरित निदान हेतु लगातार फोलोअप कर यथाशीघ्र निवारण करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक मेें अधि0अभि0 विद्युत वितरण खण्ड रामनगर द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को बताया गया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार कोटाबाग क्षेत्र में आकस्मिक रोस्टिंग एवं ब्रेकडाउन को शटडाउन का समय निर्धारित कर दिया गया है। विद्युत लाईन के समीप आ रहे वृक्षों की टहनियों लौपिंग-चौपिंग करा दी गयी है एवं झूलते तारों के में 42 नग पोल स्थापित किये जा चुके हैं, जिनसे ब्रेकडाउन में कमी आयी है। कोटाबाग क्षेत्र में औद्योगिक इकाईयों हेतु औद्योगिक फीडर बनाने हेतु औद्योगिक पोशक सर्वे के उपरान्त प्राकलन रू0 497.00 लाख का प्रेशित किया जा चुका है तथा 33 केवीए के नये उपसंस्थान निर्माण हेतु साईट सर्वे हेतु भूमि चयन की प्रक्रिया गतिमान है। अतः कोटाबाग क्षेत्र में विद्युत अनियमितता की समस्या काफी कम हो चुकी है।
बैठक में जिला उद्योग केन्द्र, हल्द्वानी के तहत संचालित विभिन्न उपादान योजनाओं में प्राप्त दावों पर स्वीकृति/अनुमोदन प्रदान किया गया। बैठक में अधि0अभि0 विद्युत वितरण खण्ड रामनगर के श्री बेगराज सिंह, अधि0अभि0 विद्युत वितरण खण्ड (ग्रामीण) श्री डी0डी0 पांगती, मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री गौरव केरार, सहायक श्रमायुक्त श्री कमल जोषी, अधि0अभि0 पी0डब्ल्यू0डी0 हल्द्वानी श्री एस0के0 पाण्डे, अधि0अभि0 पी0डब्ल्यू0डी0 रामनगर श्री रविन्द्र कुमार, ए0आर0टी0ओ0 हल्द्वानी रश्मि भट्ट, जिला पर्यटन अधिकारी श्री विजेन्द्र पाण्डे, अधि0अभि0 जल संस्थान लालकुंआ श्री नन्द किषोर, लीड बैंक प्रबन्धक श्री बी0एस0 चौहान, खनन विभाग के प्रतिनिधि श्री नीवन सिंह, आर0एम0 सिडकुल श्री कमल किशोर कफल्टिया आदि विभागों के अधिकारी एवं श्री मलय त्रिपाठी, श्री उमेष डालाकोटी, श्री दीपक शर्मा, श्री नीरज गर्ग, श्री अनुपम किशोर, प्रीति सागर, श्री अंशुल गर्ग आदि उद्यमीगण उपस्थित थे।


Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad