चोर गलियां (संवाददाता) पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा जनपद नैनीताल स्तर पर अवैध कच्ची शराब बनाने वालो/शराब की अवैध तस्करी करने वालो के विरुद्ध अभियान प्रचलित है।
इसी क्रम में श्रीमान एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा-निर्देशन, क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष चोरगलिया श्री भगवान सिंह महर के कुशल नेतृत्व में चोरगलिया थाना पुलिस द्वारा चोरगलिया क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान के दौरान एक शराब तस्कर
*1. सुखदेव सिंह पुत्र सुरजन सिंह निवासी पसैनी थाना नानकमत्ता उधम सिंह नगर के कब्जे से 32 पाउच करीब (16 लीटर) कच्ची शराब तथा 2. छिंदर सिंह पुत्र निरंजन सिंह निवासी ग्राम पसानी थाना नानकमत्ता उधम सिंह नगर के कब्जे से 31 पाउच (करीब 15 लीटर)कच्ची शराब बरामद कर कच्ची शराब तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल UK 06AQ 6379 को कब्जे पुलिस लेते हुए सीज किया गया इसके अतिरिक्त 3. अर्जुन आर्यपुत्र खड़क राम निवासी मल्ला पचानिया थाना चोरगलिया नैनीताल के कब्जे से 43 पाउच (करीब 21 लीटर) कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त संबंध में थाना चोरगलिया पर क्रमश मुकदमा 1. एफ.आई.आर.नंबर 46/23, धारा 60 (१) एक्साइज एक्ट, 2. एफ आई आर नंबर 47/23 अंतर्गत धारा60/72 एक्साइज एक्ट व 3. एफ आई आर नंबर- 48/23 अंतर्गत धारा- 60 (१) एक्साइज एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*पुलिस टीम में*
१. एसआई जगबीर सिंह
२.एसआई बलबीर सिंह
३. हेड कांस्टेबल मलखान सिंह
४. कॉन्स्टेबल 356 बसंत भट्ट
५ कॉन्स्टेबल 819 धीरज कुमार
६ कॉन्स्टेबल 848 वीरेंद्र राणा शामिल।