
देहरादून (विशेष संवाददाता) प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली-देहरादून वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया यह कार्यक्रम वर्चुअल माध्यम से आयोजित किया गया जहां देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और रेल मंत्री अश्वनी कुमार भी उपस्थित थे । अब देहरादून दिल्ली की दूरी कुछ ही घंटों में तैयार हो जाएगीl
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘उत्तराखंड की कनेक्टिविटी को बड़ा बढ़ावा मिलने वाला है। आज सुबह 11 बजे मैं दिल्ली और देहरादून के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाऊंगा। इस अवसर को और भी खास बनाते हुए उत्तराखंड की रेल पटरियों के 100% विद्युतीकरण की उपलब्धि है। कार्यक्रम में शामिल हों।
पीएम मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ ट्रेनों के बाद पूरी तरह से विद्युतीकृत रेल नेटवर्क उपलब्ध कराने का प्रयास है और जल्द ही उत्तराखंड में रेलवे नेटवर्क का 100 प्रतिशत विद्युतीकरण हो जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूर्व सरकार परिवारवाद के कारण उत्तराखंड में विकास 0 रहाl उन्होंने बंदे भारत ट्रेन शुरू होने पर उत्तराखंड वासियों को बधाई दीl























































