चंपावत: आगामी 3 जून को जिला मुख्यालय के स्थानीय गौरल चौड़ मैदान में प्रदेश के मुख्यमंत्री का भ्रमण कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पूर्व तैयारी को लेकर बैठक संपन्न हुई!

खबर शेयर करें -

चम्पावत विशेष संवाददाता
आगामी 3 जून को जिला मुख्यालय के स्थानीय गौरल चौड़ मैदान में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के उक्त भ्रमण कार्यक्रम को भव्य रुप से सफलतापूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में पूर्व तैयारी को लेकर बैठक संपन्न हुई। बैठक में कार्यक्रम को लेकर विभिन्न तैयारियों पर चर्चा करते हुए रूपरेखा तैयार करते हुए विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विभाग दी गई जिम्मेदारियों को समय से पूरा करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में अवगत कराया कि आगामी 3 जून को स्थानीय गौरलचौड़ मैदान में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा विभागीय स्टॉल लगाए जाएंगे जिसमें जिले में विगत एक वर्ष में विभागों के द्वारा किए गए कार्य की जानकारी पंपलेट,फ्लेक्सी, होल्डिंग्स व स्टैंडी आदि के माध्यम से दी जाएगी। इस संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि स्टालों की एकरूपता हो। सभी विभागों के द्वारा जो भी कार्य विगत एक वर्ष में किए गए हैं उनकी पूर्ण जानकारी स्टॉल में हो। इन सभी स्टालों आदि के निर्माण हेतु मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग व समाज कल्याण विभाग को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस अवसर पर विभिन्न विभागों चिकित्सा एवं स्वास्थ्य व समाज कल्याण आदि विभागों के द्वारा कैंप भी लगाया जाएगा। साथ ही माननीय मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास भी किया जाएगा। इस हेतु ग्रामीण निर्माण विभाग तथा अर्थ एवं संख्याधिकारी को जिम्मेदारी सौपीं गई है। जिलाधिकारी ने विभागों को शीघ्र ही सूची उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर विभिन्न लाभार्थियों को विभागीय योजना अंतर्गत लाभान्वित भी किया जाएगा। लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल तक लाने व पहुँचाने की जिम्मेदारी भी संबंधित विभाग की होगी। कहा कि कार्यक्रम को भव्य रुप से संपन्न कराए जाने हेतु विभाग अभी से तैयारियां कर लें। वाहनों की व्यवस्था हेतु विभाग एआरटीओ से समन्वय कर लें। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन भी किया जाएगा इस हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। कार्यक्रम स्थल में सफाई व्यवस्था व अस्थाई शौचालय निर्माण हेतु अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पेयजल व्यवस्था हेतु जल संस्थान को निर्देश दिए गए हैं।बैठक में इसके अतिरिक्त कार्यक्रम की विभिन्न व्यवस्थाओं की तैयारियों पर चर्चा की गई तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी राजेंद्र सिंह रावत, प्रभागीय वनाधिकारी आरसी कांडपाल, अपर जिला अधिकारी हेमंत कुमार वर्मा सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad