ब्रेकिंग भीमताल: (नैनीताल)‌ सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में फिर चमकी लेक्स इन्टरनेशनल स्कूल की प्रतिभाएं रिषभ जोशी 12वीं और अनुज बोहरा 10वीं में रहे टॉपर! अशोक गुलाटी editor-in-chief

खबर शेयर करें -

🙄सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में फिर चमकी लेक्स इन्टरनेशनल स्कूल की प्रतिभाएं
रिषभ जोशी 12वीं और अनुज बोहरा 10वीं में रहे टॉपर

भीमताल। अशोक गुलाटी editor-in-chief। लेक्स इन्टरनेशनल स्कूल सीबीएसई बोर्ड 10वीं और 12वीं का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। इंटर में रिषभ जोशी और हाईस्कूल मे अनुज बोहरा ने विद्यालय में टॉप कर अपना नाम रोशन किया।

इण्टर के 18वंे बैच में विज्ञान वर्ग से रिषभ जोशी ने 97.60प्रतिशत, वासु जोशी ने 96.20प्रतिशत एवं अभिजीत चनौतिया ने 94.80प्रतिशत, के साथ प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया । वाणिज्य वर्ग में आयुष प्रकाश ने ने 92.00प्रतिशत, करन सिंह बिष्ट ने 90.60प्रतिशत एवं भार्गव पान्डे ने 87.80प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। 12वीं में इस वर्ष विद्यालय से 88 विद्यार्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया था । विद्यालय में 90प्रतिशत से ऊपर 12 विद्यार्थी, 80प्रतिशत से 90प्रतिशत के बीच में 28 विद्यार्थी तथा 70प्रतिशत से 80प्रतिशत के बीच में 32 विद्यार्थियों ने तथा अन्य ने 60प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए। विषयवार अंग्रेजी में सर्वाधिक 97 अंक, रसायन विज्ञान में 99, भौतिक विज्ञान में 99, जीव विज्ञान में 95, गणित में 95, बिजनेस स्टडीज में 92, फिजिकल एडुकेशन में 98, कम्प्यूटर में 98, अर्थशास्त्र में 90, एकान्टैन्सी में 86, हिन्दी में 91 अंक रहे ।

दसवीं कक्षा के बीसवें बैच में छात्र अनुज बोहरा ने 97.60प्रतिशत, दिशा पन्त ने 97.00प्रतिशत, एवं दीपशिखा आगरी ने 96.20प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशप्रतिशत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। हाईस्कूल में इस वर्ष 75 विद्यार्थियों ने परीक्षा में प्रतिभाग किया था। विद्यालय में 20 विद्यार्थियों ने 90प्रतिशत से अधिक, 20 विद्यार्थियों ने 80प्रतिशत से 90प्रतिशत के बीच, 15 विद्यार्थियों ने 70प्रतिशत से 80प्रतिशत एवं अन्य विद्यार्थियों ने 60प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए। विषयवार अंग्रेजी में सर्वाधिक 98 अंक, हिन्दी में 96, गणित में 99, विज्ञान में 96, समाजिक विज्ञान में 99 एवं आई0टी0 में 99 अंक रहे ।…

विद्यालय के प्रधानाचार्य / निदेशक एस० एस० नेगी एवं प्रबंधक वर्ग ने रिषभ जोशी, वासु जोशी, अभिजीत चुनौतिया, आयुष प्रकाश, करन सिंह बिष्ट, भार्गव पांडे, अनुज बोहरा, दिशा पन्त, दीपशिखा आगरी एवं उनके परिवार जनों को बहुत-बहुत बधाइयाँ प्रेषित करते हुए इन सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस परीक्षा परिणाम के लिए अपने समस्त शिक्षक वर्ग को श्रेय दिया। श्री नेगी ने अन्य विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को विशेष धन्यवाद एवं बधाइयाँ प्रेषित करते हुए सभी बच्चों के भी उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad