लालकुआं (नैनीताल) संवाददाता कोतवाली पुलिस ने अवैध नशे के कारोबार के विरुद्ध अभियान जारी रखते हुए एक महिला नशा तस्कर को अवैध चरस सहित गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में उसका पुत्र भी पूर्व में जेल जा चुका है। मामले का खुलासा करते हुए सीओ संगीता ने बताया कि क्षेत्र में नशे व अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत डीआर वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआ के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा गत दिवस चौकिंग के दौरान कलावती देवी पत्नी स्व. त्रिलोक सिंह निवासी इन्द्रानगर बिन्दुखत्ता लालकुआ को इन्द्रानगर प्रथम लालकुओं में स्थित उसकी दुकान से 378 ग्राम अवैध चरस तथा 12200 रुपए की नगदी के गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम में श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआँ, कोतवाल डी आर वर्मा, उनि रजनी आर्या, कानि0 आनन्दपुरी, चन्द्रशेखर, महिला कानि0 प्रिंयका शाही व माया बिष्ट शामिल थे। सीओ संगीता ने बताया कि गिरफ्तार महिला नशा तस्कर कलावती अपने पुत्र के साथ मिलकर नशे का अवैध कारोबार करती थी। उसके पुत्र को पूर्व में नशा तस्करी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था।