रूद्रपुर। विशेष संवाददाता चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सकों को बर्नेट कंपनी की ओर से देहरादून में आयोजित ‘होमयोकॉन 2023’ कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में रुद्रपुर शहर के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ कपिल शर्मा को भी राष्ट्रीय होमियोपैथिक प्रतिष्ठित सम्मान से नवाजा गया। मुख्य अतिथि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, विशिष्ठ अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने डा- कपिल शर्मा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके द्वारा चिकित्सा क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री ने देश में होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति की महत्ता की चर्चा की और कहा कि होम्योपैथी की लोकप्रियता का ही यह कारण है कि विश्व में दूसरी सबसे बड़ी चिकित्सा पद्धति है। कोरोना काल में जब महामारी ने करोड़ों जिंदगियां छीन ली तो उस समय भारत के लोग होमियोपैथिक की दवाई लेकर अपने प्राणों की रक्षा कर रहे थे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने कहा उत्तराऽंड प्रदेश अब आयुष प्रदेश के रूप में देश में अपनी पहचान बना रहा है ऐसे समय में होमियोपैथी विभाग द्वारा प्रदेश में होमियोपैथी की दशा और दिशा को सुधारने का कार्य राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है । कार्यक्रम में उपस्थित किच्छा विधानसभा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने डॉ कपिल शर्मा द्वारा कोविड काल में जिले में दी गई उत्कृष्ट सेवाओं के बारे में केंद्रीय मंत्री एवं मुख्यमंत्री को अवगत कराया। बता दें डा- कपिल शर्मा को पूर्व में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए कई बार सम्मानित किया जा चुका है। कार्यक्रम में कार्यक्रम के आयोजक नीतीश दूबे, दून यूनिवर्सिटी की कुलपति प्रो- सुरेऽा डंगवाल, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त डॉ उमंग ऽन्ना, डॉ जसवंत पाटिल, होम्योपैथिक रजिस्ट्रार डॉ शैलेंद्र पांडे, डॉ रजनीश शर्मा, डॉ भूपेंद्र गंगवार, डॉ चित्र पांडे, डॉ मानसी तिवारी, डॉ गौरव अरोरा , डॉ हेमंत चौहान आदि देश भर से आए हजारों चिकित्सक मौजूद थे।