चंपावत: सुंदर बहादुर ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट/ सीमांत बनबसा से है जहां इन दिनों लगातार बाहर से आए लोगों का सत्यापन किया जा रहा है आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार द्वारा लगातार पूरे प्रदेश भर में बाहरी लोगों का सत्यापन कराया जा रहा है इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक चंपावत के आदेशानुसार व क्षेत्राधिकारी टनकपुर के पर्यावरण मैं बनबसा थाना अध्यक्ष श्री लक्ष्मण सिंह जगवान के नेतृत्व में संयुक्त टीम बनाकर बनबसा के विभिन्न क्षेत्रों में घर घर जाकर बाहरी लोगों का सत्यापन किया गया इसी सत्यापन के दौरान एक व्यक्ति जो अवैध रूप से शराब का कारोबार कर रहा था उसे भी गिरफ्त में लिया गया साथ ही एक व्यक्ति जो कई दिनों से वांटेड चल रहा था उसको भी पकड़ा गया इसी क्रम में मीडिया से रूबरू होते हुए टनकपुर कोतवाली के पुलिस क्षेत्राधिकारी अविनाश वर्मा ने बताया कि लगातार उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशानुसार बाहरी लोगों के सत्यापन का कार्य किया जा रहा है इसी क्रम में आज थाना बनबसा क्षेत्र में ह्यूमन ट्रैफिकिंग व पुलिस टीम द्वारा संयुक्त रूप से बनबसा के विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 1000 लोगों का सत्यापन किया गया जिसमें से 30 लोगों का चालान भी काटा गया और एक व्यक्ति जो वांटेड चल रहा था उसको भी गिरफ्तार किया गया और एक व्यक्ति जो अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहा था उसके विरुद्ध भी कार्रवाई की गई और यह सत्यापन का कार्य आगे भी जारी रहेगा।