चंपावत विशेष संवाददाता
सरकारी भूमि में हुए अतिक्रमण को हटाए जाने को लेकर शासन के निर्देशानुसार जनपद स्तर पर गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक सोमवार को जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि सरकारी भूमि में हुए अतिक्रमण को संबंधित विभाग जिनकी भूमि में अतिक्रमण किया गया है, एक सप्ताह के भीतर अतिक्रमण को चिन्हित कर संबंधित को नियमानुसार नोटिस देते हुए उसे हटाने की कार्यवाही संबंधित क्षेत्र के उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ समन्वय स्थापित करते हुए सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस भी विभाग की भूमि में अतिक्रमण हुआ है संबंधित विभाग का पूर्ण दायित्व है कि उससे अतिक्रमण यथाशीघ्र हटे, इस हेतु उन्होंने समस्त उप जिला अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह अपने क्षेत्र अंतर्गत संबंधित विभागों विशेष रूप से वन विभाग, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई, राजस्व,रेलवे एवं नगरपालिका के साथ बैठक कर चिन्हित किए गए अतिक्रमण स्थलों से तत्काल अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही प्रारंभ करना सुनिश्चित करें तथा इस कार्य को एक अभियान के तहत लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जनपद में चिन्हित किए गए अतिक्रमण को एक सुनियोजित तरीके से हटाना होगा इस कार्य को एक अभियान के तहत राजस्व, पुलिस एवं संबंधित विभाग संयुक्त रूप से करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में की जा रही कार्यवाही की प्रत्येक दिन की सूचना भी उन्हें उपलब्ध कराई जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा द्वारा भी अवगत कराया कि सरकारी भूमि से अतिक्रमण को हटाए जाने हेतु कानून व्यवस्था के दृष्टिगत उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी थानाध्यक्ष एवं संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करेंगे।
बैठक में प्रभागीय ……
वनाधिकारी आरसी कांडपाल,अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर रिंकु बिष्ट सहित लोनिवि, सिंचाई व अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ ही वर्चुवल माध्यम से सभी उप जिलाधिकारी, तहसीलदार व थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।