
हल्द्वानी स्टाफ रिपोर्टर आज दिनांक 01/05 /2023 को चौकी भोटियापड़ाव में चीता कांस्टेबल संजीव राज को एक व्यक्ति आकाश गुप्ता पुत्र लव हरिओम गुप्ता निवासी वेलेजली लॉज हल्द्वानी ने चौकी भोटिया पड़ाव आकर बताया कि उनका मोबाइल सौरभ होटल के पास कहीं खो गया और काफी ढूढने पर भी नही मिला उसमें उनके बैंक अकाउंट की डिटेल्स और upi अकाउंट भी है।
इस सूचना पर चीता में नियुक्त कांस्टेबल संजीव राज द्वारा लोगो से पूछताछ कर मोबाइल को सही सलामत बरामद कर आकाश के सुपुर्द किया गया।
जिस पर आकाश गुप्ता द्वारा उनका दिल से आभार व्यक्त किया गया।
👉चौकी आम्रपाली थाना मुखानी पुलिस टीम ने 5.2 ग्राम अवैध स्मैक व 22.03 गा्रम अवैध चरस के साथ अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
रमेश बोरा थानाध्यक्ष मुखानी, के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित ए0एन0टी0एफ0 की पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 30-04-2023 को चैकिंग के दौरान 01 अभियुक्त को स्मैक एवं चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया
थाना मुखानी पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं अवैध मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम करने हेतु लामाचौड चौराहे से लगभग 100 मी0 कमलूवागांजा रोड पर श्री शिंव कृपा ईट सप्लायर्स के सामने सड़क के पास से अभियुक्त प्रमोद सागर पुत्र पूरन चन्द्र सागर निवास नाथू पुर पाडली लामाचौड़ मुखानी उम्र 24 वर्ष के कब्जे से 5.2 ग्राम स्मैक व 22.03 ग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम
. उ0नि0 श्री अनिल कुमार चौकी प्रभारी आम्रपाली
. कानि0 बृजेश कुमार

























































