ब्रेकिंग रामनगर: 😯अरविन्द उर्फ पप्पी सागर हत्याकांड! चार अभियुक्त गिरफ्तार# एसएसपी ने पुलिस टीम को ₹5000 नकद इनाम देने की घोषणा की@ 👁अशोक गुलाटी editor-in-chief की :÷ रिपोर्ट

खबर शेयर करें -

रामनगर (नैनीताल) अशोक गुलाटी editor-in-chief/ गा मुकमदमा अपराध संख्याः- 171/23
धाराः- 302 भादवि
घटना- 30.04.23 समय 05.00
सूचना- 30.04.23 समय 22.00 बजे
घटनास्थल- लूटाबड़ ,रामनगर जिला नैनीताल
वादी – चन्दन सागर पुत्र छत्रपाल निवासी शिवलालपुर रियूनिया रामनगर जिला नैनीताल
गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
1- आजम पुत्र रफी निवासी जसपुर खुर्द थाना आई टी आई जिला ऊधम सिंह नगर, हाल निवासी चर्च के पास खताड़ी रामनगर जिला नैनीताल उम्र 20 वर्ष
2- रिजवान उर्फ सुक्खा निवासी वार्ड नं0 02 महुआखेड़ा गंज थाना आई टी आई जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 24 वर्ष
3- इरफान पुत्र इकरार हुसैन निवासी लूटाबड़ रामनगर जिला नैनीताल
4- साबिर उर्फ पंचर पुत्र साकिर हुसैन निवासी लूटाबड़ रामनगर जिला नैनीताल
बरामद सामान:-
1- 02 अदद तमन्चे 315 बोर मय 07 कारतूस
2- घटना में प्रयुक्त 01 अदद जिप्सी नं0 UK -04TA-8659
3- घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटर साइकिल CT 100 नं0- UK18-N- 4933
4- 01 अदद मोटर साइकिल Apache नं0 UK-18C- 0223

गौरतलब है कि 30 अप्रैल दिनांक 30.04.23 को सरकारी अस्पताल रामनगर से कोतवाली रामनगर को सूचना प्राप्त हुई  कि अरविन्द उर्फ पप्पी सागर को गोली लगी है , इस सूचना पर तत्काल प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर मय पुलिस बल के मौके पर पहुॅची तो अरविन्द उर्फ पप्पी सागर की अज्ञात लोगों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी थी । शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही के उपरान्त  साक्ष्य एकत्रित किये गये तथा आस- पास के लोगों व परिजनों से जानकारी की गयी तो बताया कि प्रातः 05.00 बजे के आसपास आजम जिप्सी से अपने साथियों के साथ आया था तथा इरफान से उसका झगड़ा होने की बात कहकर पप्पी सागर को अपने साथ ले गया था। उसके तुरन्त बात इन्होंने इरफान के घर के सामने पप्पी सागर की गोली मारकर हत्या कर दी तथा फरार हो गये।

30 अप्रैल को कोतवाली रामनगर में मृतक के भाई चन्दन सागर द्वारा उक्त घटना के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी तहरीर के आधार पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया। पंकज भटट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा रामनगर में हुई हत्या का शीघ्र अनावरण करने अधीनस्थ अधिकारियों को अवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
अभियोग के अनावरण व शान्ति व्यवस्था के लिए डॉ0 जगदीश चन्द्र पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल , हरबन्स सिंह अपर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में 10 अलग अलग टीमों का गठन किया गया श्री बलजीत सिंह भाकुनी क्षेत्राधिकारी रामनगर , क्षेत्राधिकारी ,श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी नालकुंआ , श्री नितिन लोअनी क्षेत्राधिकारी आप्स नैनीताल, श्री डी0आर0 वर्मा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुंआ , श्री नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढुंगी , श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष वनभूलपुरा , श्री महेश जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर , श्री भुवन सिंह राणा थानाध्यक्ष खनस्यू , श्री राजवीर सिंह नेगी एस ओ जी प्रभारी नैनीताल मय टीम तथा थाना रामनगर की टीम द्वारा शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु तत्काल कार्यवाही करते हुए तथा सभी टीमों को अलग अलग टास्क देकर घटना के अनावरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गय।
घटना के अनावरण के लिए सूचना संकलन हेतु मुखबिर खास मामूर किये गये तथा सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन , सी डी आर का विश्लेषण व सोशल मिडिया मानिटरिंग की गयी ।
उक्त टीमों द्वारा किये गये अथक प्रयासों तथा सूचना संकलन के उपरान्त अभियुक्तगणों के मालधन क्षेत्र में होने की सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए समय करीब 16.00 बजे अभियुक्त 1-आजम उपरोक्त ,2- रिजवान उर्फ सुक्खा को मय जिप्सी तथा घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल सहित मालधन वन चौकी के पास से गिरफ्तार किया गया और अभियुक्त इरफान व साबिर उर्फ पंचर उपरोक्त को बाद पूछताछ हिरासत में लिया गया ।
पूछताछ:- अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि अभियुक्त आजम ने मुकदमा वादी चन्दन सागर को जेल से बाहर निकालने के लिए 70,000/- रुपये नगद मृतक अरविन्द उर्फ पप्पी सागर को दिये थे जब आजम पप्पी सागर से अपने रुपये वापिस मांगता तो पप्पी सागर उसे रुपये देने से मना कर देता था तथा उसे डरा धमकाकर उसके साथ गाली गलौच करता था तथा उससे सीधे मुंह बात नहीं करता था । जिससे आजम को यह अन्देशा हो गया था कि पप्पी सागर उसे जान से मार सकता है । इसी प्रकार अभियुक्त इरफान तथा उसका भाई जुए में बहुत पैसा हार गये थे , पप्पी सागर ने उन रुपये के बदले इरफान की गाड़ी , सोने के जेवर तथा आई फोन गिरवी रख लिए थे , जिससे आजम व इरफान दोनों पैसे लाचार हो गये । बात बात में पप्पी इनको जलील करता व गालीगलौच करता था । जिससे इन्होने पप्पी सागर को मारने की योजना बनायी । घटना से पूर्व इनकी आपस में बातचीत हुई थी तथा योजन के तहत दिनांक 29.04.23 की रात्रि में ये अपने साथियों सहित आजम के किराये के घर पर रुके तथा योजना बनाकर पप्पी सागर की हत्या कर दी ।

नोटः- श्री पंकज भटट,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा घटना का अनावरण करने वाली टीम को 5000/- रुपये का नगद पुरुस्कार देने की घोषणा की है ।
गिरफ्तारी टीम
👉 अरुण कुमार सैनी- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर
👉 नन्दन सिंह रावत थानाध्यक्ष कालाढुंगी मय टीम
👉 राजविर सिंह नेगी प्रभारी एस ओ जी मय टीम
👉 महेश जोशी थानाध्यक्ष मुक्तेश्वर मय टीम
👁 भुवन सिंह राणा थानाध्यक्ष खनस्यू
👁 व0उ0नि0 श्री अनीस अहमद कोतवाली रामनगर
7- उ0नि0 राजेश जोशी कोतवाली रामनगर
8- उ0नि0 तारा सिंह राणा कोतवाली रामनगर
9- उ0नि0 रविन्द्र राणा कोतवाली रामनगर
10- उ0नि0 जोगा सिंह कोतवाली रामनगर
11- उ0नि0 गगनदीप सिंह कोतवाली रामनगर
12- हे0कानि0 हेमन्त सिंह कोतवाली रामनगर
13- हे0कानि0 राजेश कुमार कोतवाली रामनगर
14- कानि0 गगन भण्डारी कोतवाली रामनगर
15- कानि0 संजय सिंह कोतवाली रामनगर
16- कानि0 संजय दोसाद कोतवाली रामनगर
17- कानि0 विजेन्द्र सिंह कोतवाली रामनगर…..

18- कानि0 ललित राम कोतवाली रामनगर
19- कानि0 राजेश कुमार कोतवाली रामनगर
20- कानि0 विपिन शर्मा कोतवाली रामनगर
21- कानि0 मौ0 राशिद कोतवाली रामनगर
22- कानि0 प्रयाग कुमार कोतवाली रामनगर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad