ब्रेकिंग बागेश्वर:भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया!

खबर शेयर करें -

बागेश्वर 28 अप्रैल, विशेष संवाददाता

भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा शुक्रवार को विकास भवन सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर दिनेश प्रसाद थपलियाल व मोहित प्रभात ने भारतीय मानक ब्यूरो की गतिविधियों, हालमार्क तथा आईएसआई मार्क के बारे में जानकारी दी। उन्होने भारतीय मानकों के अधिकाधिक प्रयोग पर जोर देने तथा सभी विभागों से निविदाओं में भारतीय मानकों का उल्लेख करने तथा आईएसआई मार्क प्रमाणित वस्तुओं की खरीदारी करने का अनुरोध किया। उन्होंने बिना एचयूआईडी (हॉल मार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन नंबर) के ज्वैलरी ना खरीदने की अपील की। साथ ही बीआईएस के आंनलाइन प्लेटफार्म एवं आईएसआई केयर एप के बारे में जानकारी दी और बताया कि कौन-कौन से प्रोडक्ट हैं जिनमें आईएसआई अनिवार्य किया गया है।

उन्होंने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो भारत सरकार के उपभोक्ता मामले खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय के अधीन कार्यरत एक स्वायत्तशासी निकाय है, जो उत्पाद प्रमाणन योजना के अंतर्गत आईएसआई मार्क हॉल मार्किग योजना के अंतर्गत हालमार्क एवं इसी प्रकार के अन्य प्रमाणन योजनाओं को संचालित करने वाला राष्ट्रीय मानक निकाय है।

कार्यशाला में जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, मुख्य कृषि अधिकारी गीतांजलि बंगारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 आर चन्द्रा, खंड विकास अधिकारी आलोक भण्डारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दिनेश रावत, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन, अधि0अभि0 सिंचाई केके जोशी, सहायक अभियंता सुनील दत्ताल, ईओ नगर पालिका सतीश कुमार, महाप्रंधक उद्योग जीपी दुर्गापाल, ग्रामोद्योग अधिकारी केएस कम्र्याल, जिला समाज कल्याण अधिकारी हेम तिवारी समेत जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे। 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad