बिग ब्रेकिंग बागेश्वर:दिवंगत कैबिनेट मंत्री चंदन राम का अंतिम संस्कार (कल) गुरूवार 27 अप्रैल प्रात: 11.00 बजे बागनाथ घाट के सरयू तट पर पुलिस सम्मान के साथ होगा# 👉 जनपद में प्रदेश सरकार के कार्यालय बंद रहेंगे@ 👉ट्रैफिक रूट प्लान : कल पुर्ण रुप से प्रभावी रहेगा$

खबर शेयर करें -

बागेश्वर 26 अप्रैल, विशेष संवाददाता

कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकार चन्दन राम दास के आकस्मिक निधन पर जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। 
जिलाधिकारी ने बताया कि दिवंगत कैबिनेट मंत्री का अंतिम संस्कार गुरूवार 27 अप्रैल प्रात: 11.00 बजे बागनाथ घाट के सरयू तट पर पुलिस सम्मान के साथ होगा। उन्होंने कहा गुरूवार 27 अप्रैल को जनपद में प्रदेश सरकार के कार्यालय बंद रहेंगे। इधर दूसरी पुलिस में

*मा0 केबिनट मंत्री स्व0 श्री चन्दन राम दास के शवयात्रा पर जनपद बागेश्वर के नगर क्षेत्रान्तर्गत ट्रैफिक रूट प्लान (यातायात योजना)।*
 
*ट्रैफिक रूट प्लान : 27-04-2023 को  पुर्ण रुप से प्रभावी रहेगा।*

*शहर क्षेत्र में सभी प्रकार के भारी/टैक्सी वाहनों का प्रवेश शव यात्रा समाप्ति तक पूर्ण रुप से वर्जित रहेगा।*

*पुराने और नये सरयू पुल से आवाजाही पुर्ण रुप से बन्द रहेगा।*

* काण्डा रोड से बाजार को सभी वाहनों की आवाजाही पूर्ण रूप से बंद रहेगी।*

*डायवर्जन प्लान* -27/04/2023

*1- ताकुला रोड से गरुड़ रोड जाने वाले वाहन नदी गाँव बाईपास से अमसरकोट होते द्यांगड बाईपास होते हुए व ताकुला रोड से काण्डा रोड जाने वाले वाहन सामड पुल बिलौना/ विकास भवन से व कपकोट हेतु भागीरथी बाईपास से अपने गन्तव्य को आवाजाही करेंगें।*
*2- कांडा रोड से ताकुला रोड पर जाने वाले वाहन पुराना ए0आर0टी0ओ0 कार्यालय रोड से सामड पुल बिलौना / विकास भवन रोड़ होते हुए अपने गन्तव्य को आवागमन करेंगे।* 

*3- गरुड़ से कपकोट जाने वाले वाहन आरे बाईपास से व काण्डा जाने वाले वाहन भागीरथी बाईपास से होते हुए अपने गन्तव्य को आवागमन करेंगे।* 


*पार्किंग व्यवस्था (चौपहिया वाहन)* 
1-	काण्डा को आने - जाने वाले टेक्सी /प्राइवेट वाहन भागीरथी से उपर काण्डा रोड पर खड़े होंगें ।
2-गरूड़ मार्ग के वाहन हेतु गरुड़ टेक्सी स्टेण्ड के पास। 
3-काण्डा  मार्ग के वाहन हेतु पैट्रोल पम्प के ऊपर काण्डाधार के पास 
4-ताकुला/अल्मोड़ा मार्ग के वाहन हेतु ज्वाहर पार्किंग 
5- अमसरकोट/गिरेछीना मार्ग के वाहन हेतु आइसक्रीम फैक्ट्री  के पास ।...


 

जनपद बागेश्वर पुलिस आपके अमूल्य सहयोग की आकांक्षी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad