सोमवार का भविष्यफल देखिए

खबर शेयर करें -

🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻

🕉️ ~ वैदिक पंचांग ~ 🕉️
🌤️ दिनांक – 24 अप्रैल 2023
🌤️ दिन – सोमवार
🌤️ विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)
🌤️ शक संवत – 1945
🌤️ अयन – उत्तरायण
🌤️ ऋतु – ग्रीष्म ऋतु
🌤️ मास – वैशाख
🌤️ पक्ष – शुक्ल
🌤️ तिथि – चतुर्थी सुबह 08:24 तक तत्पश्चात पंचमी
🌤️ नक्षत्र – मृगशिरा 25 अप्रैल रात्रि 02:07 तक तत्पश्चात आर्द्रा
🌤️योग – शोभन सुबह 07:49 तक तत्पश्चात अतिगण्ड
🌤️ राहुकाल – सुबह 07:49 से सुबह 09:25 तक
🌞 सूर्योदय – 06:14
🌤️ सूर्यास्त – 18:59
👉 दिशाशूल – पूर्व दिशा में
🚩 व्रत पर्व विवरण –
🔥 विशेष – चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🕉️ ~ वैदिक पंचांग ~

🌷 धन और स्वास्थ्य की कमी दूर करने के लिए 🌷
🙏🏻 जिन लोगों के घर में धन और स्वास्थ्य सम्बन्धी कमी का एहसास नित्य होता है, पैसों की भी कमी रहती है और स्वास्थ्य में भी कभी कोई बीमार तो कभी कोई बीमार रहता हो उनके लिए पद्म पुराण में बताया है- वैशाख मास का एक प्रयोग | वैशाख मास की बहुत महिमा बताई है | वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को पद्म पुराण में उसको शर्करा सप्तमी कहा गया है और वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि इस बार 26 अप्रैल 2023 बुधवार को सुबह 11:28 से 27 अप्रैल, गुरुवार को दोपहर 01:38 तक है। इस दिन पानी में सफ़ेद तिल मिलाकर भगवन्नाम सुमिरन करते हुए स्नान करें | फिर सूर्य भगवान की ओर मुख करके सूर्यदेव और माँ गायत्री को प्रणाम करें | सूर्य भगवान को इन मंत्रों से प्रणाम करें-
🌷 ॐ नम: सवित्रे | ॐ नम: सवित्रे | ॐ नम: सवित्रे |
विश्व देव मयो यस्मात वेदवादी ति पठ्यसे |
त्वमेवा मृतसर्वस्व मत: पाहि सनातन ||
🌞 *ये मंत्र बोलकर सूर्यनारायण को व अन्य देवों को मन ही मन प्रणाम करें |
➡ *ये कर लिया फिर दूसरे दिन को हो सके तो अपने हाथों से दूध चावल की खीर बनाकर उसमें थोड़ा घी डालकर.. थोड़ा-सा भले ज्यादा ना डाल सके एक चम्मच डाल दें और किसी को .. १-२ व्यक्तियों को खिला दें | कोई ब्राह्मण हो, कोई साधू-महात्मा हो | खीर के साथ थोड़ा रोटी सब्जी दे दें किसी १ व्यक्ति को भी ।*
🙏🏻 अगर ब्राह्मण न मिले, कोई साधू ना मिले तो छोटी बच्चियों को खिला दें | कन्या को खिला दो तो भी अच्छा है | ऐसा करने से ऐश्वर्य और आरोग्य दोनों की वृद्धि होती है |
🙏🏻 वैशाख शुक्ल सप्तमी को ही सुख और आरोग्य की वृद्धि के लिए पद्म पुराण में इस सप्तमी को ‘कमल सप्तमी’ भी कहा गया है | हो सके तो उस दिन १ कमल का फूल मिल जाये तो लोटे में जल भरा और कमल का पुष्प लोटे में डाल दिया और सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया | कमल ना मिले तो कमल की जगह अक्षत भी डाल सकते हैं | कुम – कुम वाले अक्षत कर लिए और लोटे में डाल दिए क्योंकि वैदिक कर्मकांड में जो भी वस्तु उपलब्ध ना हो उस स्थान पर अक्षत लेने का विधान है | ये अपने देश के ग्रंथो की बड़ी दया है हम पर | ग्रंथो के रचयिता भगवान वेदव्यासजी की भी बड़ी कृपा है हम पर | इस तीर्थ धाम में हम भगवान वेदव्यासजी को भी बार-बार प्रणाम करते हैं | तो कमल ना मिला तो चावल तोष सबके घर में होते ही है | कुम -कुम वाले चावल लोटे में डाल दिए और सूर्य भगवान को जल देते समय ये मंत्र बोलेंगे, साथ में सब बोलना –
🌷 नमस्ते पद्म हस्ताय नमस्ते विश्व धारणे ||
दिवाकर नमस्तुभ्यम प्रभाकर नमोस्तुते ||
वैशाख शुक्ल सप्तमी का खूब-खूब फायदा उठाइये और उस दिन जप भी खूब करिये गुरु मंत्र का |
🙏🏻 भविष्योत्तर पुराण में वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को ‘निम्ब सप्तमी’ भी कहते हैं | उस दिन सूर्य देव को प्रणाम करके नीम् के पत्ते भी खाएं तो रोगों से मुक्ति प्राप्त होती है | जिनके शरीर में बीमारियाँ रहती हो पेट की, सिर दर्द की कोई भी तकलीफ रहती हो और वो कमबख्त मिट नहीं रही है, बड़ा परेशान कर रही है वो तकलीफ तो आप नीम के पत्ते वैशाख शुक्ल सप्तमी को सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर प्रणाम करके फिर ये मंत्र बोलते हुए नीम के पत्ते खाएं । ये मंत्र बोलकर नीम के पत्ते खाने से आरोग्य की प्राप्ति हो सकती है हम दृढता से करें –
👉🏻 आजकल लोग अंग्रेजी बडबड करते हैं पर देव भाषा संस्कृत है | वो घर में बोली जानी चाहिए थी पर अब संस्कृत में आप और हम नहीं बोल सकते तो कम से कम ये संस्कृत के वैदिक-पौराणिक मंत्र बोलते हुए ये नियम करें तो घर में भी सुख-शांति बढती है |
🌷 निम्ब पल्लव भद्रनते सुभद्रं तेस्तुवई सदा |
ममापि कुरु भद्रं वै त्राशनाद रोगा: भव ||
🌿 ये बोलकर नीम के पत्ते खा लेना | कोमल-कोमल धो कर खाना और उस दिन हो सके तो रात को पलंग पर नहीं धरती पर बिस्तर बिछाकर कम्बल आदि बिछाकर उस पर आराम करना| जिनको कोई भी रोग है वो यह करें |
🙏🏻
🕉️ ~ वैदिक पंचांग ~ 🕉️
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🌷🙏🏻 जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं।

आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा।

 
शुभ दिनांक : 6, 15, 24
 
शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78

 
शुभ वर्ष : 2022, 2026
 
ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी

 
शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है।

जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपकी पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपके साहस पराक्रम में वृद्धि होगी। लोगों का आपका पूरा समर्थन मिलेगा। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे। यदि आपने पहले किसी को ध्यान दिया था, तो वह आपको वापस मिल सकता है। बिजनेस कर रहे लोग किसी पर अधिक भरोसा ना करें। आप किसी बड़ी डील को फाइनल और पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि होने से आपको खुशी होगी। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को महिला मित्रों से सावधान रहने की आवश्यकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आपको कोई मूल्यवान वस्तु प्राप्त हो सकती है, जो आपकी खुशी का कारण बनेगी। आपको सभी का सहयोग सामर्थ्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। आपको अपने रूटीन को बेहतर बनाए रखने की पूरी कोशिश करनी होगी और सूझबूझ दिखाकर आप किसी काम में आगे बढ़े, तो ही आपके लिए बेहतर रहेगा। गृहस्थ जीवन में किसी नए मेहमान की दस्तक हो सकती है। घर परिवार में चल रहे लड़ाई झगड़े को किसी के सामने उजागर ना करें, नहीं तो वह इसका फायदा उठा सकते हैं।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आप अपने मकान, दुकान आदि की मरम्मत आदि कराने की भी सोच विचार कर सकते हैं। आपके अंदर की कला निखरकर आएगी, जिसे देखकर लोगों को हैरानी होगी। राजनीतिक लोगों की लोकप्रियता बढ़ने से उनके जनसमर्थन में भी इजाफा होगा। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में कामयाब रहेंगे और व्यवसाय में आप अपने लक्ष्य को पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे। कार्यक्षेत्र में आप किसी की कहीसुनी बातों पर भरोसा ना करें।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खर्चों भरा रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोगों की भावनाओं पर नियंत्रण रखें और आपने यदि अपने दिनचर्या में कुछ बदलाव किया, तो आप अपने काम में को भी तो लटका सकते हैं। यदि बजट बनाकर आगे चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। यदि आपको कोई लेनदेन से संबंधित समस्या चल रही है, तो वह भी आज दूर होगी, जो विद्यार्थी विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करना चाहते हैं, उन्हें कोई बेहतर अवसर मिल सकता है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला से फलदायक रहने वाला है। आप किसी प्रॉपर्टी संबंधित निवेश को बहुत ही सोच विचार करें, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है। विद्यार्थी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करके अपने गुरुजनों को हैरान कर सकते हैं। व्यापार के लिए भी कुछ योजनाएं बनाएं, तो उसमें अपने पार्टनर से बातचीत अवश्य करें और किसी काम को करने के लिए हां ना करें, नहीं तो बाद में समस्या हो सकती है। आपको छोटों की गलतियों को बड़प्पन दिखाते हुए माफ करना होगा।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपनी जिम्मेदारियों को निभाने में कामयाब रहेंगे। छोटे बच्चे आपसे किसी चीज की फरमाइशें कर सकते हैं। किसी कानूनी मामले में आपको बहुत ही सावधानी बरतनी होगी। किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह मशवरा करके आगे बढ़ेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। आपके कुछ पुराने रोग फिर से उभर सकते हैं, जो आपको समस्या देंगे। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से माहौल खुशनुमा रहेगा।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए प्रसन्नता दिलाने वाला रहेगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज किसी पद की प्राप्ति हो सकती है, लेकिन इससे आपकी जिम्मेदारियां बढ़ेगी, जिन्हें आपको बखूबी निभाना होगा। बिजनेस कर रहे लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है और आपको आगे बढ़ने से आपको खुशी होगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपका कोई पुराना मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है। कार्य क्षेत्र में आपको योग्यता अनुसार काम मिलने से उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज आप अपने विरोधियों से दूरी बनाकर रखें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा और स्वास्थ्य में चल रही समस्याओं को नजरअंदाज ना करें। आप अपने परिजनों की सलाह पर चलकर अच्छा नाम कमाएंगे। आप किसी जोखिम भरे काम में हाथ ना डालें, नहीं तो समस्या हो सकती है। सबको साथ लेकर चलने की कोशिश आपकी कामयाब रहेगी। बिजनेस कर रहे लोग यदि मंदी के कारण परेशान थे, तो आज वह फिर से ग्रो करेगा। आपका कोई पुराना लेनदेन आपके लिए समस्या बन सकता है। आप धर्म-कर्म के कार्य से जुड़कर अच्छा नाम कमाएंगे।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्य करने का आपको मौका मिलेगा। आपके अंदर परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी। व्यापार से आप जुड़ेंगे और प्रियजनों से आपके धन की आवक होगी। आपकी साख व सम्मान बढ़ने से आपको खुशी होगी। संतान यदि आपसे किसी बात को लेकर नाराज चल रही है, तो वह भी आज दूर होगी। माता पिता से आप किसी बात को लेकर बहसबाजी में ना पड़े। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर रखें, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आप आज किसी से धन उधार लेने से बचें, नहीं तो समस्या हो सकती है। अति उत्साहित होकर आप किसी काम को ना करें और सहजता से आगे बढ़े। आपको किसी नए निवेश की तैयारी करने से पहले अपने भाइयों से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा। परिवार में किसी सदस्य के प्रस्ताव पर मुहर लगने से माहौल खुशनुमा रहेगा। अपने कामकाज का बदलाव ना करें, नहीं तो समस्या आ सकती है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। आर्थिक लाभ मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको अपने लक्ष्य पर फोकस बनाए रखना बेहतर रहेगा, तभी आप उन्हें समय से पूरा कर पाएंगे। व्यापार संबंधित कुछ योजनाओं को बहुत ही सूझ बूझ दिखाकर बनाएं, नहीं तो समस्या सकती है। आप अपने समय का सदुपयोग करें और अपने कामों को पूरा करें। विद्यार्थी अपनी शिक्षा में आ रही समस्याओं के लिए अपने गुरुजनों से बातचीत कर सकते हैं।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। आपको अपने किसी दूर रह रहे परिजन से फोन के जरिए कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आप बड़ों की बातों को बहुत ही सूझबूझ दिखाकर मानेंगे, जिससे उनको भी खुशी होगी और आपको कामों में भी सफलता मिलेगी। आपका कोई मित्र यदि लंबे समय से आपसे नाराज चल रहा था, तो वह आज आपसे मिलने आ सकते है। वैवाहिक जीवनजी रहे लोगों के लिए आज का दिन खुशनुमा रहेगा। आप प्रत्येक कार्य में सहजता से आगे बढ़े, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। पारिवारिक रिश्तों में यदि किसी बात को लेकर विवाद चल रहा है, तो वह भी आज दूर होगा। आप सबके प्रति सम्मान का भाव बनाए रखें

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad