हल्द्वानी अशोक गुलाटी editor-in-chief रिपोर्ट पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा आम जनता के मोबाइल फोन गुमशुदगी होने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही करने हेतु मोबाइल एप्प को आदेशित किया गया था। मोबाइल एप्प नैनीताल को डॉ जगदीश चन्द्र पुलिस अधीक्षक अपराध/यातायात नैनीताल व श्री हरबंस सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी के निर्देशन एंव श्री नितिन लोहनी, क्षेत्राधिकारी ऑप्स हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रभारी साईबर सैल निरीक्षक श्री हरपाल सिंह के नेतृत्व में आरक्षी 315 ना0पु0 किशन सिंह कुँवर, आरक्षी 568 ना0पु0 नरेश मेहरा,आरक्षी 781 ना0पु0 बलवन्त सिंह बिष्ट ,महिला आरक्षी 824 ना0पु0 पूजा चौधरी के द्वारा शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रों के आधार पर माह जनवरी 2023 से अब तक की आई0एम0ई0आई0 नम्बरों को प्रभारी, एस0ओ0जी0 श्री राजवीर नेगी के माध्यम से सर्विलांस में लगाये जाने के उपरान्त 328 मोबाइलो की आईएमईआई का प्रचलन में आधार पर विभिन्न राज्यों उत्तर प्रदेश, दिल्ली , राजस्थान व उत्तराखण्ड के विभिन्न जनपदों से कुल 328 मोबाइल फोन, मोबाइल एप्प टीम द्वारा रिकवर किये गये । विभिन्न कम्पनियों के निम्नांकित मोबाइल फोन उनकी अनुमानित कीमत 43,31,000 रुपया है।
नोट वर्ष 2016 में मोबाइल एप्प के गठन से अब तक कुल 5,262 मोबाइल फोन रिकवर किये गये जिनकी अनुमानित कीमत 62,192,000 Rs. (6.21 Crore) है ।
वर्ष 2022 में कुल 1500 मोबाइल फोन मूल्य 2.5 करोड़ रुपए।
रिकवर मोबाइल फोन का विवरण
1.सैमसंग- 25
2. रियलमी-39
3. रैडमी-36
4. नोकिया-02
5. ओप्पो-62
6. वीवो-49
7. टैक्नो-11
8. इनफीनिक्स-03
9. नारजो-12
10. वन प्लस-03
11. पोको-08
12. आईक्यू-01
13. मोटोरोला-01
14. माइक्रोमैक्स-01
15. आईटेल-01
16. जियो-01
17. अन्य-73
कुल योग-328 कीमत 43,3,000 रुपए।
एसएसपी नैनीताल द्वारा मोबाइल रिकवरी टीम को 5,000 रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।