ब्रेकिंग रुद्रपुर: उत्तरांचल दर्पण के संपादक परमपाल सुखीजा की माताजी श्रीमती कांता रानी सुखीजा को श्रद्धांजलि देने के लिए सभा में सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किये और दिवंगत आत्म की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की#

खबर शेयर करें -

रूद्रपुर । विशेष संवाददाता उत्तरांचल दर्पण के संपादक परमपाल सुखीजा की माताजी श्रीमती कांता रानी सुखीजा को श्रद्धांजलि देने के लिए शहर के पांच मंदिर में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किये और दिवंगत आत्म की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। स्मरणीय है कि 10 अप्रैल को 70 वर्षीय कांता रानी सुखीजा का लम्बी बिमारी के चलते निधन हो गया था। उनकी आत्मिक शांति के लिए रस्म पगड़ी/तेरहवीं के मौके पर पांच मंदिर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन भी किया गया। सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर श्रीमती कांता रानी सुखीजा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने माताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह एक नेक और धार्मिक प्रवृत्ति की महिला थी। धार्मिक कार्यों में उनका हमेशा योगदान रहता था। उन्होंने हमेशा अपने परिवार को सामाजिक और धार्मिक कार्यों में भागीदारी करने की शिक्षा दी और समाज को भी सेवाभाव की प्रेरणा दी। ठुकराल ने कहा कि हर व्यक्ति की कामयाबी में एक महिला का योगदान होता है। सुखीजा परिवार ने भी समाज में जो मान सम्मान प्राप्त किया उसमें श्रीमती कांता रानी सुखीजा का बड़ा योगदान रहा। श्रीमती कांता रानी सुखीजा के आदर्शों से प्रेरणा लेकर ही उनका परिवार हमेशा सामाजिक और धार्मिक कार्यों में अग्रणी रहा है। मेयर रामपाल सिंह ने श्रद्धांजलि सभा में कहा कि सुखीजा परिवार संघर्ष का पर्याय है। इस परिवार ने संघर्षों में भी ईमानदारी और सच्चाई का साथ नहीं छोड़ा। कई दुख आये लेकिन परिवार ने हिम्मत नहीं हारी और अपने कर्तव्य पथ पर ईमानदारी से आगे बढ़े। इसमें सुखीजा परिवार को नेकी और ईमानदारी की राह पर चलने के लिए प्रेरणा देने वाली श्रीमती कांता रानी सुखीजा ही थी। उन्होंने जीवन भर खुद सदकर्म करने के साथ ही परिवार को भी इसी दिशा में आगे बढ़ाया। श्रद्धांजलि सभा का संचालन सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष एडवोकेट महेश बब्बर ने किया। आरती के साथ श्रद्धांजलि सभा का समापन हुआ। श्रद्धांजलि सभा मेे विजय सुखीजा, बलबीर सुखीजा ,भारत भूषण चुघ, सुशील गाबा, विधायक प्रतिनिधि प्रीत ग्रोवर, संजय ठुकराल,गुरमीत सिंह, सीए अशोक सिंघल, सीए सारांश सुखीजा,विकास सुखीजा, सुनील सुखीजा, अनिल सुखीजा,महेंद्र गाबा,राजेन्द्र सुखीजा, कपीश सुखीजा, गोविंद राम अरोरा, मनीष बत्रा, पार्थ बत्रा,सचिन अरोरा,सर्वेश सुखीजा, बॉबी सुखीजा, किशन सुखीजा, भूषण सुखीजा, राजू सुखीजा, संजीव आहूजा, गौरव आहूजा,सुखदेव भल्ला,अनिल शर्मा, सुनील ठुकराल,पत्रकार सुरेंद्र तनेजा, केवल कृष्ण बत्रा, देवभूमि पत्रकार यूनियन के कुमांऊ प्रभारी अशोक गुलाटी, गौरव बत्रा,अमित गुंबर, मुकेश गुप्ता, जगदीश चन्द्र, प्रमोद ढींगरा, विकास कुमार, सौरभ गंगवार, शैलेंद्र ग्रोवर, हरीश घई, जगदीश कालड़ा, राकेश कालड़ा, हरीश घई, राजा मदान, अमित पांडे, जगदीश पांडे, चंद्रशेखर पाठक, नरेश सेठ, सन्नी बत्रा, राजू मिगलानी राजकुमार गुंबर, शिवम गुंबर, अक्षय गुंबर राजेंद्र कक्कड़,अर्पित कक्कड़, पंकज मदान, मयंक कक्कड़, गुलशन जुनेजा, अतुल बरतरिया,चंदन बंगारी, सुरेंद्र खुराना, अनिल चौहान, राकेश सिंह, अमित गुंबर, राजेश जग्गा, रोहिताश बत्रा, जगमोहन अरोरा, दलीप मक्कड़, सुधीर अरोरा, अमित अरोरा, विकास शर्मा, दिपिन सुखीजा, सुभाष तनेजा, राजकुमार सीकरी, विजय जग्गा, ओम प्रकाश अरोरा, केवल कृष्ण बत्रा, पुरुषोत्तम अरोरा, पवन गाबा, गुलशन छाबड़ा, डा.नारायण दास, शैलेंद्र ग्रोवर, किशोर अरोरा, संजय ठुकराल, इंद्रजीत सिंह, संदीप अनेजा, डा. प्रदीप अदलखा, राजकुमार ठुकराल, वेद ठुकराल, गुरमीत सिंह, डा. मदनलाल बठला, मुकेश पाल, रमेश धींगरा, मानस जायसवाल, डा. दीपक छावड़ा, बलवंत अरोरा, हरीश अरोरा, महंत रमेश वशिष्ठ, पृथ्वीराज आर्य, श्याम धींगरा, गौरव खुराना, प्रदीप बत्रा, गोपाल गोतम, रोहित सुदामा, सन्नी बत्रा, राजेश पप्पल, प्रीत ग्रोवर, विजय भूषण गर्ग, डा. अमनदीप सिंह, डा. अमित बठला, नरेंद्र अरोरा, नरेश ग्रोवर, विजय सुखीजा, मेयर रामपाल सिंह, मोहन खेड़ा, विजय आहूजा, प्रताप सुखीजा, सुनील सुखीजा, अनिल सुखीजा, लेखराज नागपाल, डा. मनदीप सिंह, नरेंद्र बंसल, सुरेंद्र गिरधर, गुरबाज सिंह, संदीप जुनेजा, शालिनी बोरा, डा. रजनीश बत्रा, कस्तूरी लाल तागरा, महेश बब्बर, हरीश सुखीजा, गुंजन सुखीजा, डा. अजय अरोरा, डा. विजय मिश्रा, जगदीश छाबड़ा, केवल बत्रा, दीपक बेहड़, संदीप चावला, राहुल अनेजा, कैलाश गर्ग, राजकुमार गुलाटी, संजीव झाम, जगदीश सुखीजा, राकेश छावड़ा, राजकुमार भुसरी, सुरेंद्र घई, विजय कक्कड़, जवाहर लाल तनेजा, राजेंद्र चांदना, अमित आर्य, दीपक कुकरेजा, मनीष ग्रोवर, त्रिलोक अरोरा, गौरव बत्रा, इंदर पूनिया, रोबिन फुटेला, रजत गाबा, दीपू गंगवार, कपिल गंडा, राजेश कुमार मिन्नी आदि शामिल थे। जिन व्यत्तिफयों एवं संस्थाओं के शोक संदेश प्राप्त हुए उनमें विधायक शिव अरोरा, पूर्व काबीना मंत्री व गदरपुर के विधायक अरविंद पाण्डेय, उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ, श्री सनातन धर्म सभा, गदरपुर, श्री श्याम मित्र मंडल, गदरपुर, उत्तरांचल पंजाबी महासभा, गदरपुर, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल, गदरपुर, श्री बालाजी मंडल, दिनेशपुर, श्री तुलसी मलसा गिरधरपुर, आर्य कन्या इंटर कालेज, रूद्रपुर, भारत विकास परिषद, रूद्रपुर, श्री दुर्गा मंदिर सभा, रूद्रपुर, श्री स्त्री सत्संग सभा, रूद्रपुर, श्री अग्रवाल सभा, रूद्रपुर, शिव नाटक क्लब, राम मनोहर लोहिया मार्केट, श्री सनातन धर्म सभा, श्री राम नाटक क्लब, अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा, आर्य समाज मंदिर, साईकिल एसोसिएशन आदि शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad