भीमताल (नैनीताल) जंगलिया गांव में होप संस्था द्वारा तीन दिवसीय अयोजित स्वास्थ्य शिविर, आगनबाड़ी केंद्र,टीन शेड का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी डॉ० संदीप तिवारी , ब्लॉक प्रमुख डॉ० हरीश बिष्ट, अनिल चनोतिया ने किया!

खबर शेयर करें -



भीमताल स्टाफ रिपोर्टर आज ग्राम पंचायत जंगलिया गांव में तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर आगनबाड़ी केंद्र , टीन शेड का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी डॉ० संदीप तिवारी , ब्लॉक प्रमुख डॉ० हरीश बिष्ट, अनिल चनोतिया ने किया होप संस्था के संस्थापक डॉ० आशित खन्ना जी, ने बताया यह शिविर पिछले सात वर्षों से अलग अलग स्थानों पर लगाए जा रहे हैं उन्होने बताया कि संस्था का मुख्य लक्ष्य जरूरत मंद ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो को स्वास्थ्य लाभ व अन्य सुविधाएं पहुंचाना है ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ०आसीत खन्ना, डॉ० विंध्या,मानसिक रोग डॉ० पंकज वर्मा डॉ०कुषाण दास, डॉ०पवन भाटी , महेश शिसोदिया फिजिशियन, सीमांत, सुशांत, इसफान ,र्शिविर में प्रथम दिन 150 लोगो ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया जिसमें चस्मे तथा निशुल्क दवाएं ईसीजी शुगर व अन्य जांचे करवाई उन्होंने बताया यह शिविर 3 दिन तक लगातार जारी रहेगी इसके पश्चात ग्राम पंचायत जंगलियागांव के आंगनबाड़ी केंद्र व टीन शेड का लोकार्पण किया गया इस दौरान राजकीय इण्टर कॉलेज के छात्र-छात्राओं द्वारा अतिथियों के सम्मुख सरस्वती वंदना स्वागत गीत व लोक नित्य पेश किए प्रगति हिमालयन आर्ट रीता पोखरिया द्वारा ऐपन कला के बारे में विस्तार से जानकारी दी पंचायत घर में ऐपण कला की विभिन्न चौकियों का निर्माण किया हे इस दौरान ब्लॉक प्रमुख डॉ० हरीश सिंह बिष्ट जी ने छात्र छात्राओं को उनके अनुसार ही हर छेत्र में आगे बड़ाने साथ ही नशे से दूर रहने को कहा व पंचायत भवन की सुरक्षा हेतु दीवार निर्माण की घोषणा की ग्राम प्रधान राधा कुल्याल ने सभी अतिथियों का स्वागत किया सभी का आभार जताया इस दौरान ग्राम प्रधान हेमा आर्य, कमला आर्य , दिनेश आर्य, मदन मोहन कुल्याल , लक्ष्मण गंगोला, दुग्ध संघ डायरेक्टर हेमा पडियार, गोपाल दत्त पलड़िया, रतन सिंह कुल्याल, गणेश पोखरिया, खीम सिंह पड़ियार , कमल कुल्याल , रेखा कुल्याल , महेंद्र पडियार , आन सिंह, सुरेश जोशी, हरीश भट्ट, चंद्र बल्लभ पलड़िया, त्रिलोक कुल्याल, एल डी आर्य, हरीश श्रीवास्तव प्रदीप कुमार धीरेंद्र जीना दुर्गा दत्त पलड़िया पत्रकार बन्धु ग्रामीण मात्र शक्ति नन्हें मुन्ने बच्चे आदि मौजूद रहे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad