बागेश्वर 19 अप्रैल, विशेष संवाददाता
राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड-2023 में प्रथम स्थान पर रही उत्तराखण्ड की झांकी ’’मानसखण्ड’’ को जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने बुधवार को जिला कार्यालय परिसर से हरी झण्डी दिखाकर आम जनता दर्शन के लिए रवाना किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि झांकी को सार्वजनिक स्थानों पर प्रदर्शनी हेतु रोका जायेगा। झांकी काण्डा से आयी है जो बागेश्वर, कपकोट, गरूड़, बैजनाथ होते हुए अन्य जनपदों में जायेगी। उन्होंने बताया कि झांकी में जागेश्वर मन्दिर, छोलिया नृत्य, राज्य पक्षी मोनाल, कस्तुरी मृग, कार्बेट नेशनल पार्क, ऐपण कला, वनों का समावेश से तैयार सुन्दर झांकी दर्शायी गयी है। उन्होंने सभी लोगों से इस भव्य झॉकी को देखने के साथ ही सभी से इसका अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने में सहायोग प्रदान करने की अपील की, जिससे हम पूरे देश में अपने उत्तराखण्ड को प्रसिद्ध कर सकें।