बनबसा (चंपावत) :राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड-2023 में प्रथम स्थान पर रही, उत्तराखण्ड राज्य की झांकी मानसखण्ड को मंगलवार को जनपद आगमन पर बनबसा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों,गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों आदि ने झांकी का स्वागत करते हुए झांकी रथ को हरी झण्डी दिखाकर पूर्णागिरि के विभिन्न क्षेत्रों व जिला मुख्यालय के लिए रवाना किया!

खबर शेयर करें -

चंपावत 11अप्रैल, विशेष संवाददाता

राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड-2023 में प्रथम स्थान पर रही, उत्तराखण्ड राज्य की झांकी मानसखण्ड को मंगलवार को जनपद चंपावत आगमन पर बनबसा में स्थानीय जनप्रतिनिधियों,गणमान्य नागरिकों, अधिकारियों आदि ने झांकी का स्वागत करते हुए झांकी रथ को हरी झण्डी दिखाकर तहसील पूर्णागिरि के विभिन्न क्षेत्रों व जिला मुख्यालय के लिए रवाना किया।
देहरादून सूचना एवं लोक संपर्क विभाग से आए रथ प्रभारी गजेंद्र ने अवगत कराया कि यह झांकी इन तीन दिनों में जिला मुख्यालय सहित लोहाघाट,पाटी एवं बाराकोट के मुख्य स्थानों से होते हुए जनपद पिथौरागढ़ को रवाना होगी।
इस मौके पर अध्यक्ष नगर पंचायत बनबसा रेनु अग्रवाल,विधायक प्रतिनिधि दीपक रजवार,प्रदेश मंत्री भाजपा हेमा जोशी,मंडल अध्यक्ष भाजपा कमलेश भट्ट, उपजिलाधिकारी पूर्णागिरि सुंदर सिंह, सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक एवं अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad