🙏🏻 हर हर महादेव 🙏🏻
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞
🌤️ दिनांक – 09 अप्रैल 2023
🌤️ दिन -रविवार
🌤️ विक्रम संवत – 2080 (गुजरात – 2079)
🌤️ शक संवत -1945
🌤️ अयन – उत्तरायण
🌤️ ऋतु – वसंत ॠतु
🌤️ मास – वैशाख (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार चैत्र मास)
🌤️ पक्ष – कृष्ण
🌤️ तिथि – तृतीया सुबह 09:35 तक तत्पश्चात चतुर्थी
🌤️ नक्षत्र – विशाखा दोपहर 02:00 तक तत्पश्चात अनुराधा
🌤️योग – सिद्धि रात्रि 10:14 तक तत्पश्चात व्यतीपात
🌤️ राहुकाल- शाम 05:22 से शाम 06:56 तक
🌞 सूर्योदय-06:26
🌤️ सूर्यास्त- 18:54
👉 दिशाशूल- पश्चिम दिशा में
🚩 व्रत पर्व विवरण – संकष्ट चतुर्थी (चंद्रोदय:रात्रि 10:08)
🔥 विशेष – तृतीया को पर्वल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
💥 रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)
💥 रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)
💥 रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)
💥 स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।
🌞~वैदिक पंचांग ~🌞
🌷 व्यतिपात योग 🌷
🙏🏻 व्यतिपात योग की ऐसी महिमा है कि उस समय जप पाठ प्राणायम, माला से जप या मानसिक जप करने से भगवान की और विशेष कर भगवान सूर्यनारायण की प्रसन्नता प्राप्त होती है जप करने वालों को, व्यतिपात योग में जो कुछ भी किया जाता है उसका १ लाख गुना फल मिलता है।
🙏🏻 वाराह पुराण में ये बात आती है व्यतिपात योग की।
🙏🏻 व्यतिपात योग माने क्या कि देवताओं के गुरु बृहस्पति की धर्मपत्नी तारा पर चन्द्र देव की गलत नजर थी जिसके कारण सूर्य देव अप्रसन्न हुऐ नाराज हुऐ, उन्होनें चन्द्रदेव को समझाया पर चन्द्रदेव ने उनकी बात को अनसुना कर दिया तो सूर्य देव को दुःख हुआ कि मैने इनको सही बात बताई फिर भी ध्यान नही दिया और सूर्यदेव को अपने गुरुदेव की याद आई कि कैसा गुरुदेव के लिये आदर प्रेम श्रद्धा होना चाहिये पर इसको इतना नही थोडा भूल रहा है ये, सूर्यदेव को गुरुदेव की याद आई और आँखों से आँसु बहे वो समय व्यतिपात योग कहलाता है। और उस समय किया हुआ जप, सुमिरन, पाठ, प्रायाणाम, गुरुदर्शन की खूब महिमा बताई है वाराह पुराण में।
💥 विशेष ~ व्यतिपात योग – 09 अप्रैल 2023 रविवार को रात्रि 10:15 से 10 अप्रैल, सोमवार को रात्रि 08:12 तक व्यतिपात योग है।
🙏🏻
🌞 ~ वैदिक पंचांग ~ 🌞
🌷 पुण्यदायी तिथियाँ व योग 🌷
➡️ 16 अप्रैल : वरूथिनी एकादशी (इसका व्रत सौभाग्य, भोग, मोक्ष प्रदायक है। इससे विद्यादान का तथा १०,००० वर्षों की तपस्या के समान फल मिलता है व इसका माहात्म्य पढ़ने-सुनने से १००० गोदान का फल प्राप्त होता है ।)
➡️ 22 अप्रैल : अक्षय तृतीया (पूरा दिन शुभ मुहूर्त), त्रेता युगादि तिथि (स्नान, दान, जप, हवन आदि पुण्यकर्मों का अनंत फल)
➡️ 27 अप्रैल : गुरुपुष्यामृत योग (सुबह 07 बजे से 28 अप्रैल सूर्योदय तक)
➡️ 01 मई : मोहिनी एकादशी (उपवास से अनेक जन्मों के किये हुए मेरु पर्वत जैसे महापाप भी नष्ट होते हैं ।)
➡️ 03 मई : वैशाख शुक्ल त्रयोदशी (इस दिन से वैशाखी पूर्णिमा (05 मई) तक के प्रातः पुण्यस्नान से सम्पूर्ण वैशाख मास के स्नान का फल व गीता-पाठ से अश्वमेध यज्ञ का फल मिलता है ।)
➡️ 09 मई : मंगलवारी चतुर्थी (सूर्योदय से शाम 04:08 तक)
🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌹🌻☘🌷🌺🌸🌼💐🙏🏻[
पंचक
पंचक प्रारंभ : शनिवार, 15 अप्रैल 2023, शाम 06:44 बजे
पंचक समाप्त: बुधवार, 19 अप्रैल 2023 पूर्वाह्न 11:53 बजे
एकादशी
कृष्ण पक्ष एकादशी (वरुथिनी एकादशी, वैशाख, कृष्ण एकादशी)
रविवार, 16 अप्रैल 2023
15 अप्रैल 2023 को रात 08:45 बजे – 16 अप्रैल 2023 को शाम 06:14 बजे
प्रदोष
कृष्ण पक्ष प्रदोष व्रत
सोमवार, 17 अप्रैल 2023
17 अप्रैल 2023 दोपहर 03:46 बजे – 18 अप्रैल 2023 दोपहर 01:27 बजे
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या भी नौ है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनो में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं।
मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनंद आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है।
शुभ दिनांक : 9, 18, 27
शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72
शुभ वर्ष : 2025, 2036, 2045
ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।
शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला
कैसा रहेगा यह वर्ष
अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप अपने खानपान में अत्याधिक तले हुए भोजन से परहेज रखें, नहीं तो पेट संबंधित समस्या हो सकती है। किसी से भी कोई समझौता ना करें और सूझबूझ व समझदारी दिखाकर ही अपने कार्य में आगे बढ़े। नौकरी कर रहे लोगों को अधिकारियों की बातों को ध्यान से सुनकर ही कोई काम करना होगा, नहीं तो उनसे कोई बड़ी गलती हो सकती है। आपको किसी भी वरिष्ठ सदस्य से किसी काम को लेकर जिद ना करें, नहीं तो उन्हे आपकी बात बुरी लग सकती है।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए किसी नई संपत्ति की प्राप्ति के लिए रहेगा। आपका कोई नया घर खरीदने का सपना पूरा हो सकता है और स्थायित्व की भावना को बल मिलेगा। आप अपनी निर्णय लेने की क्षमता का पूरा लाभ उठाएंगे।आपके किसी नये काम में आगे बढ़ने से आप अपने खर्चों में भी वृद्धि सकती हैं, जो बाद में आपके लिए समस्या लेकर आ सकती है। आप अपने घर किसी धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कराने के लिए सोच विचार कर सकते हैं, लेकिन आप किसी को धन उधार देने से बचे, नहीं तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सेहत के मामले में नरम गरम रहने वाला है और आपको अपने रूटीन को बेहतर बनाए रखने के लिए अपनी दिनचर्या में योग अथवा व्यायाम आदि को शामिल करना अच्छा रहेगा। कामकाज की तलाश में भटक रहे लोगों को कोई अच्छा मौका मिल सकता है। आप जीवनसाथी की बातों को ध्यान से सुने, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते हैं। करियर में आज कोई नया उछाल आने से आपकी खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन आपको आवश्यक कार्य में लापरवाही बरतने से बचना होगा
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन के मामले में कुछ कमजोर रहने वाला है। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में भी आप आगे बढ़ेंगे। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है और आपकी किसी पुरानी गलती से पर्दा उठ सकता है। विद्यार्थियों को बौद्धिक व मानसिक बोझ से छुटकारा मिलेगा। आपको अति उत्साहित होकर किसी काम को नहीं करना है, नहीं तो उसमें आपसे कोई गलती हो सकती है। आपका कोई मित्र लंबे समय बाद आपसे मेल मुलाकात करने आ सकता है और संतान से आप किसी बात को लेकर बेवजह बहसबाजी में पड़ सकते हैं।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपका आत्मविश्वास बढ़ने से आप किसी भी काम में निसंकोच आगे बढ़ेंगे, लेकिन यदि आप किसी से धन उधार लेने की सोच रहे थे, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा। आपको अपने पिताजी से बातचीत करके ही किसी नए काम में निवेश करने से अच्छा लाभ मिलने की पूरी उम्मीद है। निजी जीवन में आपकी रूचि और बढ़ेगी। यदि किसी नये वाहन की खरीदारी करने की सोच विचार कर रहे थे, तो वह इच्छा आज पूरी हो सकती है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको यदि कोई आवश्यक सूचना सुनने को मिले, तो उसे गुप्त रखे। जीवनसाथी की सेहत में गिरावट को लेकर आज आपका मन परेशान रहेगा। आप अपने भाइयों से बिजनेस की धन संबंधित कुछ डीलों को लेकर बातचीत कर सकते हैं। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान सम्मान दिलवाएगी। जो लोग सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उन्हें सावधान रहने की आवश्यकता है, क्योंकि उनके कुछ विरोधी उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए लेन-देन से जुड़े मामलों में अपनी आंख और कान खुले रखकर कार्य करने के लिए रहेगा। आपके रहन-सहन के स्तर में सुधार आएगा और आगे भी कोई कम को कल पर ना टालें, नहीं तो समस्या हो सकती है। कार्यक्षेत्र में आपको योग्यता अनुसार काम मिलने से आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा और यदि आपके ऊपर कुछ जिम्मेदारियां हैं, तो उनसे घबराए नहीं उनका डटकर सामना करें। आपको कोई मित्र आज यदि आपसे मेल मुलाकात करने आएं, तो उसमे पुराने गिले-शिकवे नहीं उखाड़ने है। नौकरी में कार्यरत लोगों को आज किसी व्यक्ति को बिना मांगे सलाह ना दें।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए रचनात्मक कार्य को करने के लिए रहेगा। आपकी वाणी की सौम्यता देखकर आपके मित्रों की संख्या में भी इजाफा हो सकता है। कुछ नवीन कार्य को करने के लिए आज आप विचार बनाएंगे। यदि किसी से कोई वादा या वचन किया है, तो उसे आप समय रहते पूरा करें। जीवनस्तर पहले से बेहतर रहेगा और आप अपनी शान शौकत की कुछ वस्तुओं की खरीदारी पर भी अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। पिताजी को आज कोई शारीरिक कष्ट होने से वह थोड़ा परेशान रहेंगे।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिन की तुलना में बेहतर रहने वाला है। रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी और आप आय व्यय में संतुलन बनाकर चलेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। दान धर्म के कार्यों में भी आपकी पूरी रुचि रहेगी और किसी विदेश में घूमने की इच्छा रख रहे लोगों को कोई मौका मिल सकता है। आपको माता जी से बातचीत करते समय वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं उन्हे आपकी कोई बात बुरी लग सकती है। कार्यक्षेत्र में आप अधिकारियों से किसी बात को लेकर बेवजह बहसबाजी में ना पड़े।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपको किसी शुभ मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा। आपकी कुछ रसूखदार लोगों से मुलाकात होगी। कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करके आप अधिकारियों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं। यदि किसी यात्रा पर जाएं, तो वाहन बहुत ही सावधानी से चलाएं। कारोबार कर रहे लोग आज किसी बड़े लक्ष्य को पकड़कर चलेंगे, तभी वह पूरा हो सकता है। करियर को लेकर यदि आपके मन में कोई शंका बनी हुई थी, तो वह आज दूर होगी।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए उन्नति दिलाने वाला रहेगा। आपको कुछ महत्वपूर्ण चर्चाओं में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा और यदि आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिले, तो उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं। आपके आकर्षण को देखकर लोग आपसे मित्रता रखने की चेष्टा रखेंगे। परिवार में महत्वपूर्ण कामों को आप जिम्मेदारी से करें, नहीं तो आपसे कोई गलती हो सकती है। नौकरी में तरक्की मिलने से आज आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। किसी जोखिम उठाने वाली स्कीम में आप धन ना लगाएं।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए साझेदारी में किसी काम को करने के लिए अच्छा रहने वाला है और व्यवसाय में दीर्घकालीन योजनाओं को आज गति मिलेगी। आप अपने कामों की एक सूची बनाकर आगे बढ़ेंगे, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। आपको किसी बाहरी व्यक्ति से सलाह मशवरा करने से बचना होगा। आध्यात्मिक विषयों में भी आप रुचि बनाएं रखेंगे। आपका कोई काम यदि लंबे समय से रुका हुआ था, तो वह आज पूरा हो सकता है। आपको कार्यक्षेत्र के कामों के साथ-साथ अपने घर के कामों पर के लिए भी थोड़ा समय निकालना होगा।