बैजनाथ बागेश्वर हमारे थानाध्यक्ष बैजनाथ कुंदन सिंह रौतेला द्वारा यातायात व्यवस्था को सुचारू/सुगम बनाने के लिए टैक्सी यूनिय के पदाधिकारियों/सदस्यों एवं व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ गोष्टी का आयोजन कर “सुगम यातायात” व्यवस्था हेतु यातायात सम्बंधी समस्या पर वार्ता की गई जिसमें टैक्सी यूनियन के सदस्यों/टैक्सी चालकों को यातायात नियमों का पालन करने, टैक्सी स्टेंड पर अनावश्यक भीड़ ना लगाकर यातायात बाधित ना करने और अपने निर्धारित नम्बर पर ही आने हेतु बताया गया साथ ही व्यापार मंडल के सदस्यों/दुकानदारों को दुकान के आगे सड़क मार्ग पर अतिक्रमण न फैलाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में सभी को वर्तमान में बढ़ रहे बच्चों, महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराध, साइबर क्राईम/ऑनलाईन धोखाधड़ी, नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के संबंध में जानकारी दी गई। महोदय द्वारा उत्तराखंड पुलिस द्वारा संचालित “उत्तराखंड पुलिस एप”/गौरा शक्ति के संबंध में भी जानकारी दी गयी । किसी भी प्रकार की समस्या होने थाने के नंबर/हैल्प लाईन नम्बरों 1090,112, 1098 व साइबर अपराध का शिकार होने पर 1930 पर कॉल करने हेतु बताया गया।