🙏🏻
🌞~ आज का हिन्दू पंचांग ~🌞*
⛅दिनांक – 31 मार्च 2023
⛅दिन – शुक्रवार
⛅विक्रम संवत् – 2080
⛅शक संवत् – 1945
⛅अयन – उत्तरायण
⛅ऋतु – वसंत
⛅मास – चैत्र
⛅पक्ष – शुक्ल
⛅तिथि – दशमी रात्रि 01:58 तक तत्पश्चात एकादशी
⛅नक्षत्र – पुष्य रात्रि 01:57 तक तत्पश्चात अश्लेषा
⛅योग – सुकर्मा रात्रि 01:57 तक तत्पश्चात धृति
⛅राहु काल – सुबह 11:11 से 12:44 तक
⛅सूर्योदय – 06:34
⛅सूर्यास्त – 06:55( सूर्योदय और सूर्यास्त के समय में जिलेवार अंतर संभव है)
⛅दिशा शूल – पश्चिम दिशा में
⛅ब्राह्ममुहूर्त – प्रातः 05:00 से 05:47 तक
⛅निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:20 से 01:07 तक
⛅व्रत पर्व विवरण – धर्मराज दशमी
⛅विशेष – दशमी को कलम्बी शाक खाना त्याज्य है । (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🔹आर्थिक स्थिरता व दाम्पत्य सुख का उपाय🔹
🌹 यदि आपके जीवन में आर्थिक स्थिरता नहीं है या दाम्पत्य सुख में कमी है तो आप ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ इस मंत्र की २१ दिन तक रुद्राक्ष या तुलसी माला से प्रतिदिन ११ माला करें ।
🌹 विनियोग : ॐ अस्य वासुदेवद्वादशाक्षरमहामन्त्रस्य, प्रजापतिः ऋषिः, गायत्री छन्दः, वासुदेवः परमात्मा देवता, परमात्मप्राप्ति अर्थे, आर्थिकस्थिरताप्राप्ति अर्थे, दाम्पत्यसुखप्राप्ति अर्थे च जपे विनियोगः ।
🌹 पूज्य सत्संग में आता है : “विनियोग करके जप किया जाता है तो मंत्र बहुत शक्तिशाली हो जाता है।” गुरुपुष्यामृत योग से अनुष्ठान का प्रारम्भ करें । अनुष्ठान के दौरान एक निश्चित स्थान व नियत समय पर दीपक व गौ-चंदन धूपबत्ती जला के जप करने से विशेष लाभ होगा ।
(गुरुपुष्यामृत योगों के दिनांक : ३० मार्च, २७ अप्रैल, २५ मई, २८ दिसम्बर । )
🌹 धर्मराज दशमी – 31 मार्च 2023 🌹
🌹 विष्णु धर्मोत्तर ग्रंथ में बताया है कि जिनके परिवार में ज्यादा बीमारी रहते हैं, जल्दी-जल्दी किसी की मृत्यु हो जाती है वे लोग शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के दिन (दशमी तिथि के स्वामी यमराज है मृत्यु के देवता) यानी 31 मार्च 2023 शुक्रवार को भगवान धर्मराज यमराज का मानसिक पूजन करें और हो सके तो घी की आहुति दें ।
🌹 एक दिन पहले से हवन की छोटी सी व्यवस्था कर लेना घी से आहुति डाले इससे दीर्घायु, आरोग्य और ऐश्वर्य तीनों की वृद्धि होती है विष्णु धर्मोत्तर ग्रंथ में बताया है । आहुति डालते समय ये मंत्र बोले–
[ ध्यान रखे जिसके घर में तकलीफे है वो जरुर आहुति डाले और डालते समय स्वाहा बोले और जो आहुति न डाले तो वो नम: बोले । ]
ॐ यमाय नम:
ॐ धर्मराजाय नम:
ॐ मृत्यवे नम:
ॐ अन्तकाय नम:
ॐ कालाय नम:
ये पाँच मंत्र बोले ज्यादा देर तक आहुति डाले तो भी अच्छा है ।
🌹 कामदा एकादशी – 02 अप्रैल 2023🌹
🌹 एकादशी 31 मार्च रात्रि 01:58 (01 अप्रैल 01:58 A.M.) से 02 अप्रैल प्रातः 04:19 तक है ।
🔸व्रत उपवास 02 अप्रैल 2023 रविवार को रखा जायेगा ।
🔹01 एवं 02 अप्रैल दो दिन चावल खाना और खिलाना निषेध है ।
🌹 एकादशी व्रत कब रखना इसके पीछे शास्त्रों की सम्मति
🔸भगवान विष्णु को अत्यंत प्रिय एकादशी आदि व्रतों को बेध रहित तिथियों में ही करना चाहिए अर्थात शुद्ध एकादशी में ही व्रत करना चाहिए ।
🔸एकादशी दो प्रकार की होती है सम्पूर्णा तथा विद्धा इसमे विद्धा भी दो प्रकार की होती है पूर्व विद्धा और पर विद्धा ।
🔸पूर्व विद्धा अर्थात दशमी मिश्रित एकादशी परित्यज्य है । सम्पूर्णा एवं विशेष रूप से पर विद्धा (द्वादशी युक्त एकादशी) शुद्ध होने के कारण उपवास योग्य है किन्तु दशमी युक्त एकादशी में कभी भी उपवास नहीं करना चाहिए । – सौरधर्मोत्तर
🔸अरुणोदय काल में अर्थात सूर्योदय से पहले चार दण्ड काल (सूर्योदय से 1 घण्टा 36 मिनट पहले) में यदि दशमी नाममात्र भी रहे तो उक्त एकादशी पूर्व विद्धा दोष से दोषयुक्त होने के कारण सर्वथा वर्जनीय (वर्जित) है । – भविष्य पुराण
🔸द्वादशी मिश्रित एकादशी सर्वदा ही ग्रहण योग्य है । “द्वादशी मिश्रित ग्राह्या सर्वत्रैकादशी तिथिः” – पद्मपुराण
🔸नारद पुराण में वर्णित है कि जिस समय बहुवाक्य विरोध के कारण संदेह उपस्थित हो उस समय द्वादशी में उपवास करते हुए त्रयोदशी में पारण करना चाहिए किन्तु “जिस शास्त्र में दशमी विद्धा एकादशी पालन कि बात कही गयी है वह स्वयं ब्रह्मा जी द्वारा कहे होने पर भी शास्त्र रूप में गण्य नहीं है”। – नारद पुराण
🔸अरुणोदयकाल में दशमी के वेध से रहित एकादशी हो तब उसे शुद्धा एकादशी माना जाता है । – धर्मसिंधु
🔸अग्नि पुराण के अनुसार द्वादशी “विद्धा” एकादशी में स्वयं श्रीहरि स्थित होते हैं, इसलिये द्वादशी “विद्धा” एकादशी के व्रत का त्रयोदशी को पारण करने से मनुष्य सौ यज्ञों का पुण्यफल प्राप्त करता हैं । जिस दिन के पूर्वभाग में एकादशी क्लामात्र अविशिष्ट हो और शेषभाग द्वादशी व्याप्त हो, उस दिन एकादशी का व्रत करके त्रयोदशी में पारण करने से सौ यज्ञों का पुण्य प्राप्त होता है । दशमी – विद्धा एकादशी को कभी उपवास नहीं करना चाहिये; क्योंकि वह नरक की प्राप्ति करानेवाली है । – अग्नि पुराण
🔸पद्मपुराण में भगवन नारायण एवं ब्रह्मा जी के संवाद में वर्णित है की दशमी विद्धा एकादशी दैत्यों कि पुष्टिवर्द्धनी है इसमें कोई संदेह नहीं ।
🔸उक्त पुराण में ही उमा महेश्वर संवाद में देखा जाता है जो लोग दशमी विद्धा एकादशी का अनुष्ठान करते हैं वह निश्चय ही नरकवास कि इच्छा करते हैं ।
🔸प्रायः सभी शास्त्रों में दशमी से युक्त एकादशी व्रत करने का निषेध माना गया है । यदि शुद्धा एकादशी दो घड़ी तक भी हो और वह द्वादशी तिथि से युक्त हो तब उसे ही व्रत के लिए ग्रहण करना चाहिए । दशमी से युक्त एकादशी का व्रत नहीं रखना चाहिए ।
🔸सामान्य जन साधारण को शुद्धा एकादशी का व्रत रखना ही पुण्यदायक माना गया है ।
🔸गरुड़ पुराण के अध्याय 125 वें में कहा गया है कि गांधारी ने दशमी से युक्त एकादशी (विद्धा एकादशी) का व्रत रखा था ऐसा करने पर उसने अपने सभी पुत्रों का वध अपने जीवनकाल में ही देख लिया । इसलिए दशमी से युक्त एकादशी का व्रत नहीं रखना चाहिए । अगर कभी ऐसा होता है कि किसी महीने में दशमी से युक्त एकादशी पड़ती है तो मन में संदेह न रखें बल्कि द्वादशी का व्रत रखकर त्रयोदशी में पारण कर दें ।
🔸जो लोग एकादशी व्रत नहीं कर पाते हैं, उन्हें इस दिन सात्विक रहना चाहिए । एकादशी के दिन लहसुन, प्याज, मांस, मछली, अंडा आदि मांसाहार भोजन नहीं करना चाहिए । छल-कपट आदि का त्याग भी जरूरी है । एकादशी दो दिन हो तो दोनों ही दिन चावल नहीं खाना चाहिए ।
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं बधाई और शुभ आशीष
दिनांक 31 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं।
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31,
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57,
शुभ वर्ष : 2031, 2040 2060,
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान,
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा,
जन्मतिथि के अनुसार भविष्यफल :
परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा। यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी
मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope)
आज आपको किसी संपत्ति संबंधित विवाद में समस्या हो सकती है और आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। आप कोई काम आज कल पर ना टाले, नहीं तो समस्या हो सकती है। विद्यार्थियों के लिए आज का दिन थोड़ा कमजोर रहने वाला है, इसलिए उन्हें अपने पढ़ाई की ओर अग्रसर होना होगा। आप कार्यक्षेत्र में किसी को बिना मांगे सलाह ना दें, नहीं तो बाद में आपको समस्या हो सकती है और यदि आप किसी नये वाहन की खरीदारी करने जा रहे हैं, तो उसमें अपने माता-पिता को साथ लेकर जाना बेहतर रहेगा।
वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। भाई-बहनों के साथ आपके अच्छे संबंध रहेंगे। घर परिवार में आपकी माताजी से किसी बात को लेकर आज झड़प हो सकती है, लेकिन उसमें आपको वाणी की मधुरता बनाए रखना होगा। आपके घर किसी मांगलिक कार्यक्रम के होने से माहोल खुशनुमा रहेगा। आर्थिक मामलों पर आप ध्यान दें, नहीं तो आपके बिजनेस में आपको नुकसान हो सकता है। यदि आप किसी बात को लेकर परेशान चल रहे थे, तो आप अपने भाइयों से साझा कर सकते हैं।
मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope)
आज का दिन कुछ कठिनाइयां लेकर आने वाला है। आप पारिवारिक बिजनेस में यदि लंबे समय से मंदी को लेकर आप परेशान चल रहे थे तो आज वह फिर से बढ़ेगा। पिताजी के स्वास्थ्य में गिरावट के कारण आपका मन परेशान रहेगा। आप किसी बाहरी व्यक्ति से अपने मन की किसी बात को ना कहें। परिवार में चल रहे लडाई झगड़े में आज दोनों पक्षों को सुनकर ही कोई निर्णय लेना होगा, तो आपके लिए बेहतर रहेगा। संतान को नौकरी से संबंधित काम को लेकर आज छोटी दूरी की यात्रा पर जाना पड़ सकता है।
कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)
आज आप घर परिवार में चल रहे लड़ाई झगड़े को लेकर थोड़ा परेशान रहेंगे और आपका मन अपने कामों से ज्यादा इधर-उधर के कामों पर रहेगा, जिससे आपको समस्या हो सकती है। आप कोई काम आज बिना सोचे समझें ना करें । व्यापार में आप अपनी चतुर बुद्धि का प्रयोग करके लोगों को मात देने में कामयाब रहेंगे। आपको जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आप अपने पुराने कर्ज को उतारने में काफी हद तक सफल रहेंगे। नौकरी में तरक्की मिलने से आज आपको खुशी होगी।
सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपको जीवनसाथी को किसी नई नौकरी के मिलने से प्रसन्नता बनी रहेगी। किसी कोर्ट कचहरी से संबंधित मामले में भी आज आपको जीत मिल सकती है। आपको व्यर्थ की भागदौड़ करने से बचना होगा। अपने माता पिता के साथ आप कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों से आपकी बेवजह की बहसबाजी हो सकती है, लेकिन आपको उनकी बात माननी होगी। संतान को आज आप कुछ जिम्मेदारी सौप सकते हैं। ससुराल पक्ष से आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है।
कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए धन संबंधी मामलों में अच्छा रहने वाला है। व्यापार कर रहे लोगों की आय में वृद्धि होने से आज उनकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा। धन प्राप्ति के लिए आप कोई भी ऐसा काम ना करें, जिससे आपको समस्या हो और संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपके घर आज किसी पूजा पाठ व भजन कीर्तन आदि का आयोजन होने से प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आप गुस्से में आकर किसी से कोई बात ना करें, नहीं तो वह सामने वाले को बुरी लग सकती है।
तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। नौकरी में कार्यरत लोगों की पदोन्नति होने से आज वह प्रसन्न रहेंगे, लेकिन आपको अपने लक्ष्य को पकड़कर चलना होगा, तभी वह पूरा हो सकेगा। आप अपने कुछ कामों को कल पर टाल सकते हैं और गृहस्थ जीवन में प्रेम बना रहेगा। आपको नौकरी में सहकर्मियों का पूरा साथ मिलेगा। किसी काम में आप लापरवाही ना बरतें। नौकरी में कार्यरत लोगों को यदि कोई जिम्मेदारी दी जाएगी, तो वह उसे समय रहते पूरी करें, नहीं तो अधिकारी आपसे नाराज हो सकते हैं।
वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए आलस्य से भरा रहने वाला है। आपको स्वास्थ्य की चिंता सता सकती है और आप अपने विरोधियों से वाद विवाद ना करें। आपको तनाव रहने के कारण योग ध्यान का सहारा लेना होगा, तभी वह दूर हो सकता है। आपके कोई पुरानी गलतियां परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है। आप मित्रों के साथ आज की पार्टी को करने की योजना बना सकते हैं, लेकिन आपकी संतान से किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है। व्यापार में आप अपनी आंख कान खुले रखें, नहीं तो कुछ विरोधी आपके ऊपर हावी होने की कोशिश में लगे रहेंगे।
धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)
आज का दिन आप लोगों को किसी कानूनी मामले में सावधान रहने की आवश्यकता है। आप कार्यक्षेत्र में अपने विचारों से माहौल को खुशनुमा बनाएंगे। यदि आपका किसी व्यक्ति से कोई वाद विवाद विवाद हो, तो आप उसमें चुप रहें। भाई से रिश्तों में चल रही अनबन समाप्त होगी और रक्त संबन्धी रिश्तों पर पूरा जोर देंगे। आपको अपने धन को किसी योजना में लगाना बेहतर रहेगा, लेकिन बिजनेस कर रहे लोग किसी को पार्टनर बनाने से बचें, नहीं तो वह आपके साथ धोखा कर सकता है। आपका कोई धन संबंधित लेनदेन यदि लंबे समय से अटका हुआ था, तो आज वह पूरा हो सकता है।
मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा और संतान आज आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकती हैं। आपके आकर्षण को देखकर आज लोग हैरान रहेंगे। आपके छोटी दूरी की यात्रा पर जाने के योग बनते दिख रहे हैं। कार्यक्षेत्र में आपको सावधान रहना होगा। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। माता-पिता के आशीर्वाद से आप किसी नए काम में हाथ अजमाएंगे, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा।
कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए खुशियों से भरा रहने वाला है। नौकरी में सहकर्मियों का साथ मिलने से आज आप मुश्किल काम को समय रहते पूरा करेंगे और सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को प्रमोशन मिल सकता है। आप अपने घर परिवार में आज किसी जरूरी मुद्दे को लेकर विचार विमर्श कर सकते हैं। आपको जो काम अत्यधिक प्रिय हो वही करें। आपके रुके हुए कामों के पूरा होने की संभावना अधिक है। व्यापार कर रहे लोग आज अपने व्यापार में आ रही समस्याओं को लेकर किसी सीनियर व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं।
मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। विद्यार्थी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। जिससे परिवार के सदस्यों को खुशी होगी। आप आज किसी बात को लेकर भावुक रहेंगे, लेकिन आप फिर कोई निर्णय ना लें। आपकी अपने प्रियजनों से निकटता आएगी, जिससे आपको खुशी होगी। आप अपने कामों में काफी रचनात्मक रहेंगे। आपको अपनी वाणी व व्यवहार में संतुलन बनाए रखना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है। आप अपने परिजनों के साथ किसी मांगलिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं