कपकोट बागेश्वर विशेष संवाददाता पुलिस अधीक्षक, महोदय हिमांशु कुमार वर्मा के आदेशानुसार जनपद स्तर पर आगजनी / आपदा की घटनाओं के रोकथाम हेतु अग्निशमन के दृष्टिगत विभिन्न संस्थानों में नियुक्त स्टाफ को फायर उपकरणों के संचालन का प्रशिक्षण दिए जाने व आग से बचाव की जानकारी दिए जाने आदि के सम्बन्ध में समस्त फायर स्टेशन प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
प्रभारी अग्निश्मन अधिकारी कपकोट शत्रुघन सिंह के नेतृत्व में अग्निशमन के कर्मचारियों द्वारा नगर पंचायत कपकोट में मौक ड्रिल का आयोजन किया गया, मौक ड्रिल में नगर पंचायत कपकोट के अधिकारी, कर्मचारी व परिसर में आये लोगो को डेमो के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। सर्वप्रथम फायर कर्मचारियों द्वारा परिसर के खुले स्थान में कृत्रिम आग लगाकर फायर उपकरणो द्वारा आग को बुझाने का ड्रिल किया गया नगर पंचायत कपकोट के अधिकारी, कर्मचारी व परिसर में आये लोगो को अग्निशमन यंत्र चलाने व आगामी फायर सीजन के दृष्टिगत अग्निशमन सम्बन्धी आवश्यक जानकारी दी गई। प्राथमिक अग्निशमन उपकरण के संचालन व आग से बचाव के सम्बन्ध में बताते हुए नगर पंचायत कपकोट में लगे अग्निश्मन संबंधी उपकरण/व्यवस्थाओं को चैक किया गया।