(महाप्रबंधक ईस्टर इंडस्ट्रीज लिमिटेड खटीमा अजय मेहता)
खटीमा (विशेष संवाददाता ) देश की विख्यात उत्तराखंड राज्य में जिला ऊधमसिंहनगर के खटीमा क्षेत्र में स्थित ईस्टर इंडस्ट्रीज लिमिटेड चारू बेटा खटीमा मैं स्थित रामलीला ग्राउंड खटीमा में रामनवमी पर्व के उपलक्ष में मां पूर्णागिरि पूजा एवं हवन यज्ञ का आयोजन खटीमा क्षेत्र वासियों की सुख शांति एवं सुख समृद्धि को लेकर किया गया।
फैक्ट्री महाप्रबंधक ईस्टर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के लोकप्रिय कर्मचारियों के मसीहाअजय मेहता द्वारा विशेष रुप से क्षेत्र के व्यापारियों को साथ लेकर उनके विचार विमर्श से क्षेत्र के लोगों के कल्याण के लिए तमाम कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहे हैं ।कोरोना की विषम परिस्थितियों में जनकल्याणकारी योजनाओं को चलाकर खटीमा क्षेत्र के साथ-साथ नैनीताल जिले के दुर्गम स्थानों और चंपावत जिले के दूरस्थ स्थानों में मानवता की बेमिसाल सेवा ईस्टर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सौजन्य से की गई है। पर्यावरण का क्षेत्र हो या चिकित्सा का या फिर किसी निर्धन परिवार में किसी निर्धन कन्या का विवाह का मामला हो या खटीमा क्षेत्र में फागिंग कराने का मामला हो सभी में ईस्टर इंडस्ट्रीज लिमिटेड के सौजन्य से महाप्रबंधक अजय मेहता द्वारा व्यापारियों से विचार-विमर्श कर सभी में बढ़-चढ़कर भागीदारी करने का काम उनके द्वारा किया गया। आज फिर उन्होंने व्यापारियों के साथ संयुक्त रूप से मिलकर आज दिनांक 30 मार्च सन 2023 को खटीमा क्षेत्रवासियों की सुख शांति व्यापारियों की व्यापार में तरक्की की कामना और खटीमा क्षेत्र के लोगों की सुख-समृद्धि की कामना को लेकर मां पूर्णागिरि हवन एवं पूजा का आयोजन विधिवत रूप से रामलीला ग्राउंड खटीमा में किया। जिसमें महाप्रबंधक ईस्टर इंडस्ट्रीज लिमिटेड खटीमा अजय मेहता सहायक प्रबंधक सुनील गुप्ता ..
(अजय मेहता महाप्रबंधक ईस्टर इंडस्ट्रीज लिमिटेड खटीमा)
मुख्य सुरक्षा अधिकारी बृजपाल सिंह त्रिलोक सिंह राणा रामकुमार शर्मा रजनीश अग्निहोत्री लालाराम सीमा गुप्ता रश्मि गुप्ता बबीता मेहता सर्वेश सिंह…..
सहित तमाम ईस्टर इंडस्ट्रीज लिमिटेड खटीमा के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए। पूजा अर्चना एवं हवन समाप्ति के उपरांत जनता द्वारा प्रसाद वितरण किया गया।