ठुलीगाड़ टनकपुर( चंपावत) आज गुरुवार को मां पूर्णागिरि धाम में दुखद हादसा हो गया. । प्राइवेट बस की लापरवाही लापरवाही निकम्मे पन के कारण यहां पार्किंग में सोए श्रद्धालुओं को एक बस ने रौंद दिया. इस हादसे में आज लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. टनकपुर के कोतवाल ने बताया कि ड्राइवर से पूछताछ की जा रही है उन्होंने बताया कि सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के पश्चात छुट्टी कर दी गई है उन्होंने बताया कि बस टनकपुर से ठुलीगाड़ चलती है पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी पहुंच गए हैं. हादसे को जिसने भी देखा रोंगटे खड़े हो गए. पुलिस ने घटना में घायलों को अस्पताल पहुंचाया. वहां पहुंचे उनके परिजनों मैं कोहराम मचा हुआ है ।. पुलिस जांच में जुटी है कि आखिरी ये एक्सीडेंट कैसा हुआ. क्या रोडवेज बस चालक की अनियंत्रित बस के ड्राइवर को नींद आने या किसी अन्य तकनीकी कारण से ऐसा हादसा हुआ। प्रत्याशियों के मुताबिक
दरअसल, गुरुवार को ठुलीगाड़ के पास यात्री पार्किंग में खड़े बस का इंतजार कर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गए। हादसे का शिकार हुए सभी लोगों को टनकपुर अस्पताल लाया गया। कुछ लोगों ने इलाज से पहले ही दम तोड़ दिया। …..
कुछ लोगों ने इलाज से पहले ही दम तोड़ दिया। जबकि कुछ घायलों का टनकपुर उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। आज हुई इस दर्दनाक घटना से हड़कंप मचा हुआ है।