बागेश्वर संवाददाता हिमांशु कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक द्वारा फायर स्टेशन बागेश्वर/अभिसूचना इकाई/पुलिस संचार शाखा का वार्षिक निरीक्षण किया गया।
पुलिस अधीक्षक, द्वारा सर्वप्रथम फायर स्टेशन बागेश्वर का निरीक्षण करते हुए-__
➡️कार्यालय, एमटी कार्यालय, गैराज का निरीक्षण कर फायर सर्विस के वाहनों/स्टोर में रखे उपकरणों/आपदा उपकरणों को चैक किया और उनके प्रयोग के बारे में जानकारी दी गई जिसमें समस्त वाहन व उपकरण कार्यशील दशा में पाए गए।
➡️कर्मचारी बैरिक, मैस, स्टोर तथा ड्यूटी रूम को चैक किया गया तो साफ सफाई ठीक पायी गयी।
➡️फायर सीजन के मद्देनजर किसी भी प्रकार की घटना/आपदा से निपटने हेतु तैयारी की हालत में रहने व समस्त उपकरणों को चालू हालत में रखने हेतु निर्देशित किया गया।
➡ साफ सुधरी वर्दी धारण करने एवं सतर्कतापूर्ण अपनी ड्यूटी का निर्वहन करने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बाद निरीक्षण के महोदय द्वारा उपस्थित कर्मचारियों का सम्मेलन लेकर उनकी समस्याओं (विभागीय, पारिवारिक, स्वास्थ्य सम्बन्धी इत्यादि) के बारे में पूछा गया।
*तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक, द्वारा अभिसूचना इकाई एवं पुलिस संचार शाखा बागेश्वर का निरीक्षण किया गया।* अभिसूचना इकाई को रिकार्ड को सही प्रकार से रखने/अध्यवधिक करने एवं सतर्क दृष्टि रखते हुए जनपद में होने वाली समस्त गतिविधियों पर निगरानी रखने आदि के संबंध में निर्देशित किया गया।
➡️पुलिस संचार शाखा के अंतर्गत D.C.C/112/C.C.T.V डी0सी0आर0, पोलनेट, रिपिटर केंद्र का निरीक्षण कर सम्बन्धितों को रजिस्टरों को अपडेट रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश निर्गत किये गए।
➡️ निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा शाखाओं के अभिलेखों/महत्वपूर्ण प्रपत्रों, भवन/कार्यालय की साफ-सफाई अन्य उपकरणों की स्थिति का निरीक्षण कर शाखा से संबंधित समस्त पत्रावली और अभिलेखों को अध्यावधिक किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️पुलिस अधीक्षक द्वारा शाखाओं के कार्यालय, परिसर के भ्रमण के दौरान कार्यालयों/परिसर में उच्च कोटि की साफ-सफाई एवं बेहतरीन व्यवस्था पाई गयी।
➡️ वार्षिक निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य पुरानी व्यवस्थाओं/कमियों व कार्यप्रणाली में सुधार कर उन्हें अध्यावधिक किया जाना है। जिससे पुलिस कार्मिकों को कार्य स्थलों में कर्तव्य के दौरान आने वाली खामियों को दूर किया जा सके।….
इस दौरान पुलिस उपाधीक्षक, बागेश्वर अंकित कंडारी एवं सम्बंधित शाखाओं के प्रभारी/अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।