रुद्रपुर 16 मार्च संवाददाता–नगर निगम रुद्रपुर द्वारा सभी चालीस वार्ड में स्वच्छता चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।
एसबीएम आईईसी मद से प्राप्त धनराशि का उपयोग कर सभी वार्ड में लोगो को सिंगल यूज प्लास्टिक को यूज न करने तथा घर पर ही गीला–सूखा कूड़ा अलग–अलग करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
मुख्य नगर आयुक्त विशाल निश्रा ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जनता को गीला–सूखा कूड़े के बारे में नुक्कड़ नाटकों, सभाओं के माध्यम विस्तार से जागरूक किया जा रहा है और जनता को कूड़ा पृथककरण के पर्यावरणीय प्रभावों के सहित प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष लाभों के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी जा रही है। श्री मिश्रा ने जनता से अपील की है कि सभी नागरिक सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें, अपने आसपास सफाई पर विशेष ध्यान देने के साथ ही कूड़ा पृथक करके ही दें।