बैजनाथ बागेश्वर संवाददाता पुलिस अधीक्षक, बागेश्वर, हिमांशु कुमार वर्मा के आदेशानुसार जनपद स्तर पर प्रचलित जन जागरुकता अभियान के दृष्टिगत आज
➡️ थानाध्यक्ष बैजनाथ प्रहलाद सिंह थाना क्षेत्रान्तर्गत आम जनमानस को वर्तमान समय में बढ़ते साइबर अपराधों से बचाव हेतु मोबाइल लाउड हेलन के माध्यम से जागरुकता अभियान चलाते हुए साइबर अपराधियों के नए-नए तरीकों से अपराध करने व इन अपराधों से हमें कैसे बचना है के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी देकर जागरुक किया गया।
➡️थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि अक्सर अंजान लोग सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म फेस बुक, इंस्टा, ट्यूटर आदि के माध्यम से भोले-भाले लोगों को सोशल मीडिया में अपनी चमक धमक दिखाकर अपने जाल में फंसा लेते हैं।
➡️सभी लोगों से अपील की गई कि अपने नाबालिग बच्चों की सोशल मीडिया एक्टिविटी पर नजर रखें साथ ही उन्हें सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों के बारे में भी जागरुक करते रहें।
➡️अपने आस पास के लोगों को भी उक्त जानकारी देकर जागरुक करने हेतु बताया गया।
जनपद बागेश्वर पुलिस द्वारा स्कूलों/कॉलेजों/संस्थाओं/ग्रामीण इलाकों में लगातार जागरुकता अभियान चलाकर जागरुक किया जा रहा है।