काठगोदाम( हल्द्वानी) ब्यूरो / एक विधवा महिला ने सी आरपीएफ जवान द्वारा प्यार के झांसा में झूठ बोलकर अपने को कुंवारा बताकर शादी रचाई जब बाद में पता चला कि वह शादीशुदा है उसके पैरों तले जमीन खिसक गई अब आए दिन उसे व उसके बच्चों से मारपीट कर रहा है उसके खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है काठगोदाम पुलिस ने मुकद्दमा कायम कर जांच शुरू कर दी है ।पुलिस में दी गई तहरीर के मुताबिक निकटवर्ती क्षेत्र गौलापार के पूर्वी खेड़ा गांव निवासी एक विधवा महिला ने काठगोदाम कैंप में तैनात सीआरपीएफ के जवान पर झूठ बोल कर शादी करने और उसके बाद मारपीट करने का आरोप लगाया है।
उसकी शिकायत पर काठगोदाम पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक गौलापार स्थित पूर्वी खेड़ा गांव में किराए पर रहने वाली एक विधवा महिला ने काठगोदाम पुलिस थाने में दी गई तहरीर में कहा है कि वर्ष 2022 में सीआरपीएफ जवान सुरेंद्र सिंह राणा जोकि काठगोदाम कैंप में बावर्ची के पद पर कार्यरत हैं ने खुद को अविवाहित बताते हुए उसके साथ विवाह कर लिया।वह उसे आए दिन मारता पीटता है। तथा उसके बच्चों को मारने की धमकी भी देता है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू कर दी है। महिला का कहना है कि उसकी वर्ष 2021 में सुरेंद्र सिंह राणा से मुलाकात हुई, सुरेंद्र ने खुद को अविवाहित बताते हुए उसका विश्वास हासिल कर लिया, और 17 फरवरी 2022 को उससे शादी कर ली, शादी के कुछ समय बाद ही उसे पता चला कि सुरेंद्र पहले से ही शादीशुदा है, महिला का कहना है कि सुरेंद्र की हरकतों से वह दहशत में है। विधवा महिला ने पुलिस से इस धोखेबाज सिपाही के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है उसने आपको कुंवारा बताकर शादी रचा ली थी अब उस से जान का खतरा बना हुआ है पुलिस तफ्तीश कर रही है।