बनभूलपुरा: (हल्द्वानी )अशोक गुलाटी editor-in-chief/ 11 March को वादी फरमान अली पुत्र मो0फारूख नि0 जवाहर नगर वार्ड नं0 15 हल्द्वानी जनपद नैनीताल द्वारा थाना बनभूलपुरा में आकर तहरीरी दी कि 9 March को अपने घर पर अकेला सो रहा था उसी बीच तकरीबन 3.30 बजे के लगभग अज्ञात चोर घर में घुसकर पर्स जिसमे नगदी व आधार कार्ड तथा मेरे तीन मोबाइल फोन क्रमशः I PHONE XR, 02- OPPO F19S, 03- VIVO Y 75 चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई तहरीर के आधार पर थाना बनभूलपुरा पर मु0 FIR NO-62/2023 धारा—380 भादवि0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
Pankaj भट्ट,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा चोरी की घटनाओं का शीघ्र अनवारण व अज्ञात चोरों की गिरफ्तारी कर शत प्रतिशत बरामदगी करने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया।
हरबन्स सिंह,पुलिस अधीक्षक नगर , भूपेंद्र क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी नगर के पर्यवेक्षण में उपरोक्त अभियोग पंजीकरण के पश्चात थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम उ0नि0 मनोज यादव के मय गठित पुलिस टीम के द्वारा तत्काल रूप से कार्यवाही करते हुए उक्त चोरी की घटना से संबंधित साक्ष्य एकत्रित कर मुखबिर की सूचना पर इन्द्रानगर ठोकर रेलवे पटरी बनभूलपुरा से अभियुक्त गण 01- बरीश उर्फ फरीद पुत्र अब्दुल लतीफ गफ्फारी नि0 ला0नं0 17 लाल मस्जिद के पास वार्ड नं0 23 थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र—23 वर्ष, 02- मेराज पुत्र मौ0 हनीफ नि0 ला0 न0 18 वार्ड न0 24 चोरगलिया रोड थाना वनभूलपुरा उम्र 40 वर्ष को अभियोग उपरोक्त में चोरी किये गये तीनों मोबाइल क्रमशः 1- OPPO कम्पनी रंग पीला मॉडल F19S 2- मोबाइल VIVO कम्पनी रंग नीला / काला मॉडल Y 75 5G 3— एक अदद i phone रंग मॉडल IPHONE XR व वादी का आधारकार्ड व पर्स मय नगदी 3300/- रु0 है के साथ गिरफ्तार किया गया। अभि0गण उपरोक्त एक शातिर किस्म के अपराधी है।
1
पुलिस टीम-
✔️– श्री नीरज भाकुनी थानाध्यक्ष बनभूलपुरा
2-👉उ0नि0 मनोज यादव
– उ0नि0 संजीत राठौड़
– कानि0 हरीश रावत
– का0 मौ0 अतहर
– का0 सुनील कुमार
– का0 दिलशाद अहमद